अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
राकेश पोद्दार। जिला प्रतिनिधि
…...............................
शनिवार को राज्य मुख्यालय, भारत स्काउट एवं गाइड,मध्य-प्रदेश भोपाल से आये राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रकाश दिसोरिया जी ने झाबुआ जिले के तीन विकास खण्डों का,कब-बुलबुल/स्काउट-गाइड दलों के व दल नायकों,ग्रुप प्रभारियों एवं जिले के स्काउटर ,गाइडर के अंदर ऊर्जा का प्रवाह दिनभर किया व स्काउट गाइड को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरष्कार दिलाने की बात कही ।
इस सिलसिले का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे पेटलावद तहसील के बालक प्राथमिक विद्यालय बामनिया के सुभाष स्काउट ग्रुप के पैक व शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ,बामनिया के गाइड दल के अवलोकन आत्मबल उत्थान से किया।प्राचार्य श्री आर.के.यादव व गाइड कैप्टन श्रीमती सिमा वर्मा से मुलाकात कर गाइड द्वारा बनाई "मतदान हमारा अधिकार"इसको जाने पर आधारित रंगोली को देख अत्यंत प्रभावित हुए वही कब बच्चों द्वारा प्राचार्य श्री एच. आर.यादव शा बा उ मा विद्यालय के देशानिर्देशानुसार राज्य संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड भोपाल को स्काउट/गाइड दल ने गार्ड ऑफ ऑनर व कब पैक ने विशाल गर्जना द्वारा सम्मान दिया गया।
प्रभावी नैतृत्व के धनी दिसोरिया जी के साथ कलेक्टर सह अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड झाबुआ श्री आशीष सक्सेना के निर्देशन में व सहायक आयुक्त सह जिला कमिषन्नर स्काउट श्री प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में झाबुआ जिला एसोशिएशन भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र वैरागी,जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी,जिला संयुक्त सचिव श्री प्रदीप पंड्या , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ,जिला संगठन आयुक्त श्री ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार,जिला सह सचिव व ब्लाक सचिव पेटलावद श्री नीरज कोरान्ने ,जिला क्वाटर मास्टर श्री मोहन सोनी आदि का कारवा थांदला तहसील के बालक शासकीय उ मा विद्यालय,खवासा रवाना हुआ जहाँ ठीक 11 बजे प्राचार्य श्री डी पी गोड़ स्काउटर श्री कुलदीप झाला जी की अगुवाई में भव्य स्काउट बैण्ड दल के साथ स्काउट परम्परा के साथ स्वागत हुआ।दल से आत्मीय विचारौतेजित सुधारात्मक विकासोन्मुख मुलाकात के पश्चात सीधे बालक उत्कृष्ट उ मा विद्यालय रोवर क्रू के अवलोकनार्थ 12 बजे पेटलावद पहुँचा ,वहाँ बेसिक कमिश्नर कोर्स को पूर्ण कर संस्था में स्काउट की अलख जलाये ,सुनागरिकता की शिक्षा की ओर उन्मुक्त श्री पीटर रिबोलो ओर रोवर लीडर श्री कृष्णकांत शुक्ला के साथ औपचारिक भेंट के साथ ही रायपुरिया बालक उ मा विद्यालय के द्वारा तारखेड़ी रोड़ के चोहराय पर स्काउट अभिवाद को स्वीकार करते हुए स्काउट के सिद्धांत के अनुसार आध्यात्मिकता के संपुट के मद्देनजर विश्वमंगल हनुमंत के भावविभोर हो झाबुआ की स्काउटिंग के उत्तरोतर उन्नति के कामना व प्रार्थना कर प्रसाद ग्रहण कर आगे के कार्यक्रमानुसार झकनावदा हायर सेकेंडरी स्कूल प्राथमिक स्कूल के कब,स्काउट,गाइड , पैक/दल के बहुत ही जोरदार प्रभावी ढ़ंग से ,स्काउट सैल्युट के साथ अभिवाद को आत्मसात कर बच्चों से वार्तालाप करते-करते कई स्काउटिंग सम्बंधित प्रश्नों को किया जिनके उत्तर कब शावकों व स्काउट,गाइड द्वारा दिये गये।
संस्था प्रधान श्री चौरसिया जी ने अतिथि का स्वागत किया वही श्रीमती रेखा राव गाइड कैप्टेन व श्री पुरालाल चौहान स्काउटर द्वारा आतिथ्य लाभ लिया गया। झकनावदा में झाबुआ के पसिद्ध दाल पानीए का भी आंनद लिए ।
दो कारो द्वारा अगुवाई के साथ 4:50 शाम निरक्षण दल बालक आश्रम शाला देवझिरी के नन्हे मुन्ने कब बच्चों के बीच राज्य संगठन आयुक्त पहुँच कर बच्चों की भांति उनके द्वारा दिये कब सैल्युट ओर गर्जना को ले कर गुड़ कब्स कहते हुए पैक डैन का अवलोकन कर सम्बोधन के साथ साथ कब्स से बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चा में मग्न हो गए । देवझिरी में श्री पंड्या के नेतृत्व में कब पैक ने विशाल गर्जना किया तथा अधिक्षक संदीप हिहोर व संस्था प्रधान श्रीमती शारदा भुरिया ने दिसोरिया जी का स्वागत किया ।आगे माध्यमिक विद्यालय डुंगराधन्ना के बच्चों से मिलते हुए जो बहुत समय से स्काउट के आयुक्त महोदय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,को प्यार करते हुए अंतिम पड़ाव की ओर ठीक 6 बजे रवानगी ले स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर झाबुआ में परिषद की अतिमहत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए जहाँ स्काउटर गाइडर ने गार्ड ऑफ ऑनर द्बारा आयुक्त का स्वागत वंदन अभिनन्दन कर स्काउट परम्परा का निर्वहन किया और प्रार्थना के साथ बैठक की औपचारिक शुरुआत की।
बैठक में श्री दिसोरिया जी ने अपने उदबोधन में कहा यूनिट लीडर को प्रोत्साहित कर कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड के सर्वांगीण विकास के गतिविधियों को आयोजित कर प्रतिभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिये । जिला संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री के के त्रिवेदी , यशवंत भंडारी, शरत शास्त्री नीरज राठौर, श्री मती किरण शर्मा , श्रीमती अंजना मुवेल व रोटेरियन दौलत गोलानी ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर स्काउट गाइड रैली व कब बुलबुल उत्सव का प्रस्ताव रखते हुए राज्य से पूर्ण सहयोग की उपेक्षा की ।उक्त अवसर पर वरिष्ठ लीडर ट्रेनर श्री एल एन शर्मा ,श्री सुभाषचंद्र दुबे , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती कुंता सोनी , जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सागरी निगवाल , झाबुआ ब्लॉक सचिव पिटर कटारा , रामा ब्लॉक सचिव गोपाल बामनिया , स्काउटर रामसिंह डामोर, श्री खपेड, गणपत हटिला , गुल्ला हटिला व राजेन्द्र पांचाल उपस्थित रहकर अपनी बात रखे हैडक्वार्टर कमिषन्नर श्री उमंग सक्सेना ने स्काउट गाइड गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही व झाबुआ में स्काउटिंग को उच्चाईयो तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करने को कहा बैठक में जिला परिषद के पदाधिकारियो ने तृतीय सोपान , तृतीय चरण व बेसिक कैम्प जिले में करने की प्रस्ताव राज्य संगठन आयुक्त के सामने रखा । संचालन उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र वैरागी ने किया व आभार हैड क्वार्टर कमिषन्नर सक्सेना ने माना ।
राकेश पोद्दार। जिला प्रतिनिधि
…...............................
शनिवार को राज्य मुख्यालय, भारत स्काउट एवं गाइड,मध्य-प्रदेश भोपाल से आये राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रकाश दिसोरिया जी ने झाबुआ जिले के तीन विकास खण्डों का,कब-बुलबुल/स्काउट-गाइड दलों के व दल नायकों,ग्रुप प्रभारियों एवं जिले के स्काउटर ,गाइडर के अंदर ऊर्जा का प्रवाह दिनभर किया व स्काउट गाइड को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरष्कार दिलाने की बात कही ।
इस सिलसिले का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे पेटलावद तहसील के बालक प्राथमिक विद्यालय बामनिया के सुभाष स्काउट ग्रुप के पैक व शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ,बामनिया के गाइड दल के अवलोकन आत्मबल उत्थान से किया।प्राचार्य श्री आर.के.यादव व गाइड कैप्टन श्रीमती सिमा वर्मा से मुलाकात कर गाइड द्वारा बनाई "मतदान हमारा अधिकार"इसको जाने पर आधारित रंगोली को देख अत्यंत प्रभावित हुए वही कब बच्चों द्वारा प्राचार्य श्री एच. आर.यादव शा बा उ मा विद्यालय के देशानिर्देशानुसार राज्य संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड भोपाल को स्काउट/गाइड दल ने गार्ड ऑफ ऑनर व कब पैक ने विशाल गर्जना द्वारा सम्मान दिया गया।
प्रभावी नैतृत्व के धनी दिसोरिया जी के साथ कलेक्टर सह अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड झाबुआ श्री आशीष सक्सेना के निर्देशन में व सहायक आयुक्त सह जिला कमिषन्नर स्काउट श्री प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में झाबुआ जिला एसोशिएशन भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र वैरागी,जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी,जिला संयुक्त सचिव श्री प्रदीप पंड्या , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ,जिला संगठन आयुक्त श्री ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार,जिला सह सचिव व ब्लाक सचिव पेटलावद श्री नीरज कोरान्ने ,जिला क्वाटर मास्टर श्री मोहन सोनी आदि का कारवा थांदला तहसील के बालक शासकीय उ मा विद्यालय,खवासा रवाना हुआ जहाँ ठीक 11 बजे प्राचार्य श्री डी पी गोड़ स्काउटर श्री कुलदीप झाला जी की अगुवाई में भव्य स्काउट बैण्ड दल के साथ स्काउट परम्परा के साथ स्वागत हुआ।दल से आत्मीय विचारौतेजित सुधारात्मक विकासोन्मुख मुलाकात के पश्चात सीधे बालक उत्कृष्ट उ मा विद्यालय रोवर क्रू के अवलोकनार्थ 12 बजे पेटलावद पहुँचा ,वहाँ बेसिक कमिश्नर कोर्स को पूर्ण कर संस्था में स्काउट की अलख जलाये ,सुनागरिकता की शिक्षा की ओर उन्मुक्त श्री पीटर रिबोलो ओर रोवर लीडर श्री कृष्णकांत शुक्ला के साथ औपचारिक भेंट के साथ ही रायपुरिया बालक उ मा विद्यालय के द्वारा तारखेड़ी रोड़ के चोहराय पर स्काउट अभिवाद को स्वीकार करते हुए स्काउट के सिद्धांत के अनुसार आध्यात्मिकता के संपुट के मद्देनजर विश्वमंगल हनुमंत के भावविभोर हो झाबुआ की स्काउटिंग के उत्तरोतर उन्नति के कामना व प्रार्थना कर प्रसाद ग्रहण कर आगे के कार्यक्रमानुसार झकनावदा हायर सेकेंडरी स्कूल प्राथमिक स्कूल के कब,स्काउट,गाइड , पैक/दल के बहुत ही जोरदार प्रभावी ढ़ंग से ,स्काउट सैल्युट के साथ अभिवाद को आत्मसात कर बच्चों से वार्तालाप करते-करते कई स्काउटिंग सम्बंधित प्रश्नों को किया जिनके उत्तर कब शावकों व स्काउट,गाइड द्वारा दिये गये।
संस्था प्रधान श्री चौरसिया जी ने अतिथि का स्वागत किया वही श्रीमती रेखा राव गाइड कैप्टेन व श्री पुरालाल चौहान स्काउटर द्वारा आतिथ्य लाभ लिया गया। झकनावदा में झाबुआ के पसिद्ध दाल पानीए का भी आंनद लिए ।
दो कारो द्वारा अगुवाई के साथ 4:50 शाम निरक्षण दल बालक आश्रम शाला देवझिरी के नन्हे मुन्ने कब बच्चों के बीच राज्य संगठन आयुक्त पहुँच कर बच्चों की भांति उनके द्वारा दिये कब सैल्युट ओर गर्जना को ले कर गुड़ कब्स कहते हुए पैक डैन का अवलोकन कर सम्बोधन के साथ साथ कब्स से बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चा में मग्न हो गए । देवझिरी में श्री पंड्या के नेतृत्व में कब पैक ने विशाल गर्जना किया तथा अधिक्षक संदीप हिहोर व संस्था प्रधान श्रीमती शारदा भुरिया ने दिसोरिया जी का स्वागत किया ।आगे माध्यमिक विद्यालय डुंगराधन्ना के बच्चों से मिलते हुए जो बहुत समय से स्काउट के आयुक्त महोदय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,को प्यार करते हुए अंतिम पड़ाव की ओर ठीक 6 बजे रवानगी ले स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर झाबुआ में परिषद की अतिमहत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए जहाँ स्काउटर गाइडर ने गार्ड ऑफ ऑनर द्बारा आयुक्त का स्वागत वंदन अभिनन्दन कर स्काउट परम्परा का निर्वहन किया और प्रार्थना के साथ बैठक की औपचारिक शुरुआत की।
बैठक में श्री दिसोरिया जी ने अपने उदबोधन में कहा यूनिट लीडर को प्रोत्साहित कर कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड के सर्वांगीण विकास के गतिविधियों को आयोजित कर प्रतिभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिये । जिला संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री के के त्रिवेदी , यशवंत भंडारी, शरत शास्त्री नीरज राठौर, श्री मती किरण शर्मा , श्रीमती अंजना मुवेल व रोटेरियन दौलत गोलानी ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर स्काउट गाइड रैली व कब बुलबुल उत्सव का प्रस्ताव रखते हुए राज्य से पूर्ण सहयोग की उपेक्षा की ।उक्त अवसर पर वरिष्ठ लीडर ट्रेनर श्री एल एन शर्मा ,श्री सुभाषचंद्र दुबे , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती कुंता सोनी , जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सागरी निगवाल , झाबुआ ब्लॉक सचिव पिटर कटारा , रामा ब्लॉक सचिव गोपाल बामनिया , स्काउटर रामसिंह डामोर, श्री खपेड, गणपत हटिला , गुल्ला हटिला व राजेन्द्र पांचाल उपस्थित रहकर अपनी बात रखे हैडक्वार्टर कमिषन्नर श्री उमंग सक्सेना ने स्काउट गाइड गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही व झाबुआ में स्काउटिंग को उच्चाईयो तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करने को कहा बैठक में जिला परिषद के पदाधिकारियो ने तृतीय सोपान , तृतीय चरण व बेसिक कैम्प जिले में करने की प्रस्ताव राज्य संगठन आयुक्त के सामने रखा । संचालन उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र वैरागी ने किया व आभार हैड क्वार्टर कमिषन्नर सक्सेना ने माना ।