अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला संवाददाता
झाबुआ अभीतक -----------------
झाबुआ । नगर के राजवाडा चैक पर राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्मराज दुर्गोत्सव समिति के बैनर तले दुसरे दिन गरबों की धुम मची रही । राजवाडा मित्र मंडल महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा शर्मा न े जानकारी देते हुए बताया कि समुचे राजवाडा चैक पर रंग बिरंगी झिलमिल करती रोशनाई के बीच अहमदाबाद गुजरात के गरबो दल के सदस्यों ने विशिष्ट परिधानों में गुजराती परिवेश में गरबों की प्रस्तुति देकर सभी आगन्तुक दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया । समिति के गोपाल नीमा के अनुसार रात्री 9 बजे से गरबों के प्रारंभ होते ही सैकडो ं की संख्या में मां के भक्तों का जमावडा राजवाडा चैक पर अनुशासित तरिके सेशुरू हो गया । राजवाडा चैक पर बैठक व्यवस्था इतनी अधिक व्यवस्थित की गई है कि कोई भी दर्शक बिना गरबों के आनन्द के नही रह सकता है। राजवाडा मित्र मंडल के सरंक्षण बृजेन्द्र शर्मा चुन्नभैया के मार्गदर्शन में आयोजित गरबोत्सव में दूर दराज से ग्रामीणों के साथ मातृशक्ति भी आ रही है। दुसरे दिन राजवाडा चैक मे ं अपनी आस्था की लौ से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गरबोत्सव को जगमग कर दिया। मां की आराधना मे लीन जन समुदाय भक्ति और कला के साथ साथ आयोजन की हर व्यवस्था पर मंत्र मुग्ध दिखाई दे रहा है। श्री नीमा के अनुसार प्रतिदिन श्रद्धालुओं के आगमन और उनके बैठने की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से आदर्श रूप दे रहे है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
अहमदाबाद के गरबा दल के सदस्य परम्परागत रंग बिरंगी गुजराती परिवेश की पोषाकों में इन्दौर से आई आर्केस्ट्रा की मधुर धुनों पर एक से बढ कर एक संगीत मय गरबों की प्रस्तुति दे रहे है । गरबों में अनुशासन के साथ शांति एवं सदभावना की मिसाल की पूरेे नगर में प्रसशा हो रही है । राजवाडा मित्र मंडल ने नगरवासियों से अनुरोध किया है िकवे प्रतिदिन रात्र 9 बजे राजवाडा चैक पर पहूंच कर गरबों को आनन्द लेवें ।