अमित शर्मा
झाबुआ। स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित यातायात पार्क मे प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी अभिव्यक्ति मंच कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा संकल्प ग्रुप झाबुआ के सहयोग से किया गया। इस बार पूरा कार्यक्रम रविवार को मदर्स-डे होने से मा की ममता पर आधारित रहा। इस शनिवार को कार्यक्रम में झाबुआ के साथ मेघनगर एवं पेटलावद के बच्चें भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथि संकल्प ग्रुप एवं कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती भारती सोनी एवं श्रीमती सुनिता आचार्य द्वारा किया गया। पश्चात् बच्चों ने मां पर आधारित पर नृत्य, गीत, ड्रामा, नाटक आदि का मंच पर सफल मंचन कर उपस्थितजनों को रोमांचित कर दिया एवं मां के प्रति उनमें प्रेम तथा त्याग-तपस्या की भावना जागृत की।
कुल 18 प्रस्तुतियां हुई
कार्यक्रम के दौरान कुल 18 प्रस्तुतियां हुई। यह कार्यक्रम सत्त दो घंटे रात्रि 8 से 10 बजे तक चला। निर्णायक की भूमिका शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गीता दुबे एवं साज रंग संस्था तथा विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने निभाई। नृत्यों में कई बच्चों ने दे के विभिन्न राज्यों की परंपराओ एवं संस्कृति को भी मंच पर प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान------
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन का उनके सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य से प्रेरित होकर मेघनगर से आए मुकेश मयूर ने साफा बांधकर सम्मान किया एवं उनके इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंशा की।
पुरस्कार प्रदान किए गए----
कार्यक्रम पश्चात् पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम अनमोल भाबोर, द्वितीय आध्या आचार्य एवं तृतीय पुरस्कार जय परमार, पेटलावद को प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार मुग्धा आचार्य, दीया अग्रवाल एवं गौरवी-िवम को मिला। सभी पुरस्कार थाना प्रभारी झाबुआ आरसी भास्करे की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिलेभर से नागरिकगण उपस्थित थे। संचालन साज रंग के विरेन्द्रसिंह राठौर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रकाश चौहान ने किया।