![]() |
सफाई के बाद |
अमित शर्मा
झाबुआ- आज झाबुआ पुलिश अधीक्षक महेश चन्द जैन के आव्हान पर नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं जुड़े हुवे लोगो ने झाबुआ के छोटे तालाब पर सुबह 8 बजे से 2 घंटे तक श्रम दान किया। जिससे तालाब में फेली गन्दगी हटने के बाद सुंदर नजारा देखने को मिला ।
![]() |
सफाई के पहले |
श्रम दान के पश्चात तालाब के आस पास रहने वाले लोगो से पुलिश अधीक्षक महोदय ने रहवासियो से कचरा न फेकने की अपील की तथा अगले शनिवार को श्रम दान में भाग लेने का निवेदन हाथ जोड़कर किया । एसपी जैन ने रहवासियो और लोगो से कहा यह शहर आपका हे और आपके प्रयासों से ही इसे सुन्दर स्वच्छ बनाया जा सकता हे और इस स्वछता की मुहिम में अधिक से अधिक लोग 20 मई शनिवार को जुड़कर स्वच्छ झाबुआ सुंदर हो झाबुआ मुहिम में सहभागी बने। एसपी जैन के साथ सफाई अभियान में कमलेश पटेल, नीरज राठौर ,अजय रामावत,उमंग सक्सेना, आदि लोगो ने सहभागिता की । वही एसपी के इस अभियान की सर्वत्र प्रशंशा की जा रही हे ।