अंधे कत्ल की गुत्थी का झाबुआ पुलिस ने किया पर्दाफाश ,पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ - झाबुआ पुलिस अधीक्षक एसपी महेश चन्द जैन के निर्देशन में अंधे कत्ल की गुत्थी को झाबुआ पुलिस ने मात्र 5 दिन में ही सुलझा दी गई । एसपी की निर्देशन में झाबुआ एसडीओपी इस आर परिहार ,झाबुआ टीआई आरसी भास्करे ने तत्परता दिखाते हुए जो कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया  वह ताबिलेकारीफ हे । दिनाक 7 मई को तूफ़ान पिता रामचन्द्र भाबोर निवासी नयागाँव की लाश डूंगरा के बिच जंगल में रोड पर पड़ी हुई थी जिसकी सुचना उसके भाई ने थाने पर दी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी जैन तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी ली । प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का लग रहां था। एसपी के निर्देश में एसडीओपी परिहार एव टी आई भास्करे ने मामले की बारीकी से जाच की जिसमे मृतक के बच्चों से पूछताछ करने पर  मृतक की पत्नी को सन्देह के आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूला ।

यह हुआ घटना क्रम-----
एसपी जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जानकारी देते हुए बताया की मृतक की पत्नी रेमुबाई 2 साल से पेट की बिमारी का इलाज करवाने खंगेला (गुजरात ) में एक बड़वा मथुर से इलाज़ करवाने जाती थी ज्यादा आने जाने से उनमे अतरंग संबन्ध बन गए और वे एक दूसरे के प्यार में पड गए । प्रेम में अंधी होकर रेमु बाई ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर  उसकी हत्या करने की साजिश रची । दिनाक 6 मई को रात में 9 बजे रेमो बाई ने अपने पति को कहा की बड़वा घर आ रहे हे उन्हें लेकर आओ । जिससे उन्हें लेने जाने गया तभी जंगल में डूंगरा के रास्ते में मथुर  एव उसके साथी गोरचद पिता दितिया  अमलियार निवासी खंगेला ने लट्ठ से तूफ़ान की हत्या कर दी और लाश के पास मोटर सायकिल रख दी जिससे मामला दुर्घटना का लगे । तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
एसपीे ने किया पुरुस्कृत ---------
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में ततपरता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में झाबुआ पुलिस की टीम को एसपी जैन द्वारा 5000 पाच हजार रुपए से पुरुस्कृत किया जाएगा
टेंट हॉउस मालिक भी करेंगे पुरुसकृत-----
नीरज राठौर जो की अम्बिका टेंट हॉउस के मालिक हे ने बताया की तूफ़ान विगत कई वर्षो से मेरे यहाँ काम करता था काफी भरोसे वाला आदमी था उसकी अचानक मोत की खबर सुनकर मन व्यथित हो गया झाबुआ पुलिस ने जो ततपरता से काम कर के आरोपियों को गिरफ्तार किया हे वह प्रशंसनीय हे । इसलिये में उन्हें 5000 राशि का पुरूस्कार देना चाहता हु ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !