नगर उदय अभियान के अंतर्गत न.पा. ने किया स्वछता दल गठित ,32 दुकानदारो पर की कार्यवाही

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -नगर उदय अभियान के अंतर्गत नगरपालिका सीएमओ एमआर निग्वाल द्वारा एक स्वच्छता दल गठित किया जिसमें उपयंत्री अनेश मरावी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, जमादार जहांगीर कुरैशी को शामिल किया गया है। स्वच्छता दल ने शुक्रवार को नगर में होटल व्यवसाय एवं दुकानदारों जिनके आस-पास कचरा पढ़ा और गन्दगी फेलाने वालो  के खिलाफ न्यूसेंस फेलाने  के आरोप में  9100 की राशि का अर्थ डर अर्थदंड वसूल करा उक्त राशि 31 दुकानदारों से वसूल की गई। सीएमो निगवाल ने बताया कि  स्वच्छता दल द्वारा इस तरह की कार्यवाही सतत की जाएगी और अपील की हे की अपने घर एव दूकान के आस-पास कचरा ना फेके एव स्वच्छता बनाये रखे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !