अमित शर्मा
झाबुआ - कलेक्टर आशीष सक्सेना एव एसपि महेशचन्द जैन ने मंगलवार शाम राजवाडा चोक से मुख्य मार्गो में पेदल घूमकर अतिक्रमण हटाया । मुहीम में सीएमओ निगवाल एसडीएम बलोदिया,एसडीओपी शोभाराम परिहार ,कमलेश जायसवाल नगर पालिका अमला आदि साथ थे । अधिकारियों ने जिन दुकानो के सामने अतिक्रमण था उनके मालिको के सामान जप्त करने के निर्देश दिए। पेदल भ्रमण करते हुए कलेक्टर एव एसपी ने मुख्य मार्गो को एकागि मार्ग करने के निर्देश दिए । पवार हाउस रोड स्तिथ सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओ को देखकर कलेक्टर आशीष सक्सेना और एसपि महेशचंद जैन ने नगरपालिका के प्रति नाराजगी दिखाई तथा जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा तथा जिन सब्जी व्यापारियो ने तम्बू लगा रखे थे उनके तम्बू जप्त करवाये। अधिकारियो को अतिक्रमण हटाते हुए को देखकर दुकानदारो में हड़कंप मच गया । स्थानीय गैस गोडाउन के पास गाडियो के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया जिसका जायजा अधिकारियो ने लिया तथा उसे और बड़ा करने का निर्देश दिया
एसपि ने दिया इनाम --
सब्जी मंडी में अव्यवस्थो के बिच एक महिला दुकानदार ने अपनी हद में दूकान लगाईं जो की काफी व्यवसथित दिख रही थी जिससे प्रभावित होकर एसपी महेशचन्द्र जैन ने तत्काल उसे पाँचसो रुपए इनाम दिया ।
एक नज़र इधर भी ------
वेसे देखा जाए तो आज शहर ज्यादा अस्तव्यस्त नहीं दिख रहा था जिन दुकानों के सामने उम्मीद थी की उसने अतिक्रमण कर रखा होगा वह बिलकुल अपनी हद में नज़र आया जिससे ऐसा लग रहा
था की शायद उन्हें अतिक्रमण मुहीम में अधिकारियो के आने का पूरा विश्वास था ।परन्तु कही ऐसा ना हो की फिर दो चार दिन में स्तिथि पूर्ववत हो जाए ।आज की कार्यवाही देखकर तो जनता यही उम्मीद कर रही हे की इस तरह की मुहीम का असर लंबे समय तक रहेगा ताकि छोटे सकरे रास्तो से राहगीर को आज़ादी मिले।