अमित शर्मा
झाबुआ । नगर की शान कहे जाने वाले तथा प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाने वाले नवरात्री पर्व के प्रथम दिन 21 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से बस स्टेंड झाबुआ से निकाले जाने वाले विशाल नवदुर्गा चल समारोह को लेकर राजगढ नाका मित्र मंडल के शेलेश दुबे, ओम शर्मा, प्रवीण सुराणा, बबलू सकलेचा आदि के द्वारा दो स्थानों पर आगन्तुक अतिथियों के द्वारा चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन रविवार को किया गया । स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित सामुदियक भवन में केन्द्र सरकार के अल्प संख्यक आयोग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आयोग सदस्य सुनील सांधी द्वारा विधायक शातिलाल बिलवाल,जिला कलेक्टर आशीश सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, एएसपी रचना भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन किया गया । वही पैलेस गार्डन झाबुआ में राज्य अध्यापक संघ के संभागीय सम्मेलन में शिरकत करने आये प्रदेश के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुलतानसिंह शेखावत, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं मायनिंग के चेयरमेन शिव चौबे एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेश शर्मा द्वारा चल समारोह के केलेण्डर का विमोचन किया गया । राजगढ नाका मित्र मंडल के शेलेश दुबे ने सभी अतिथियों से 21 सितम्बर को नगर मे आयोजित होने वाले इस विशाल चल समारोह मे पधारने का अनुरोध किया ।