डे केअर सेंटर पर कुपोषित बच्चो की जाँच कर उपचार किया

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल एव  महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे डे केअर सेंटर पर कुपोषित बच्चो की सतत जाँच एवं उपचार किया जा रहा है।इसी क्रम में आज डॉ लोकेश दवे एवं ए एन एम सुनीता डावर द्वारा वन पंचायत पर कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्ची अति कुपोषित मिली जिसको की एन आर सी में भर्ती कराने हेतु रेफर किया।और साथ ही अन्य बच्चे जो मौसमी सर्दी खासी और दस्त से पीड़ित थे उनको तुरंत ही उपचार प्रदान किया गया। इस दौरान वन के सरपंच मुकेश सिंगाड भी उपस्थित थे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं सुपरवाइजर उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !