VIDEO-झाबुआ "एसपी" के आव्हान पर चला डीआरपी लाइन में "स्वच्छता अभियान", पुलिसकर्मियो एव परिवारजनो ने किया श्रमदान

JHABUA ABHITAK
1

video-यहा क्लिक करे
झाबुआ एसपि महेशचंद्र जैन

अमित शर्मा
झाबुआ - स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर की थी । इसके तहत शहरो एव गावो में सफाई ,रखना गावो में शौचालयो का निर्माण , गलियो एव सड़को की सफाई रखना हे तथा  गाव एव शहर को गंदगी मुक्त रखना हे । स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत मिशन की तरह चलाया जा रहा हे । यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी हे और स्वच्छ भारत बनाने में हर एक भारतीय नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता हे यह तभी संभव है जब भारत में रहने वाला हर नागरिक  इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझकर् इसे एक सफल मिशन बनाने के लिए एक साथ होकर पूरा करने की कोशिश करे। 
स्वच्छता को अपना मिशन मानते हुए झाबुआ के नवागत एसपी ,महेशचंद्र जैन ने   रविवार को स्थानीय डीआरपी लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एव कर्मचारी एव उनके परिवारजनो ने भागीदारी की तथा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर श्रमदान किया । यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 11बजे तक चलाया जिसमे बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा निकला, जिन घरो में गन्दे पानी की निकासी नहीं थी वहा पर नाली बना कर गंदे पानी को निकालने की जगह भी बनाई गई । देखने की बात तो यह थी की बच्चों में भी काफी उत्साह था । साफ़ सफाई हेतु पुलिस अधिक्शक  ने 100, तगारी,100 फावडे, 100 गेति भी मंगवाई थी । एसपी जैन ने अपने कर्मचारियों को यह भी स्पष्ट कहा की यदि कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया तो उसका मेडिकल करवा कर दोषी पायेजाने पर सेवा से भी प्रथक किया जावेगा । सफाई अभियान के अंत में एसपी श्री जैन ने सभी कर्मचारियों एव परिवारजनो से सहयोग देने पर कार्य की प्रशंशा की तथा हर्ष व्यक्त किया और कहा की सप्ताह में 2 घण्टे इसी तरह कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !