28 करोड की लागत के आवासीय कन्या परिसर का विधायक ने किया भूमिपूजन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ- झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा अंचल के सर्वागीण विकास के तहत किए जा रहें कार्यो के तहत आज 19 दिसम्बर को रानापुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अंधारवड के झांझरवा में 28 करोड की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा आवासीय परिसर का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रानापुर अंचल में झांझरवा में आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा बनाये जा रहे इस बालिका शिक्षा आवासीय परिसर में 400 छात्राओं के लिये सर्वसुविधा युक्त आवासीय परिसर के साथ ही शिक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। रानापुर में अंचल में यह बहुत बडी परियोजना है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिये सर्व सुविधा युक्त आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधा एक ही साथ मिल सकेगी। इससे कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र की अधिक से अधिक बालिकाए शिक्षित होकर जिले का नाम रोशन करेगी। भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्श दौलत भाव्सार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, कार्यपालन यंत्री पीआईयू  मण्डलोई सहित जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !