राजगढ-राणापुर मार्ग निर्माण के दौरान हो रहा क्षतिग्रस्त ,मार्ग पर ओवर लोड वाहनों को बंद करने हेतु सौंपा ज्ञापन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ/ पारा । नगर के सामाजिक कार्यकर्ता ने पारा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर राजगढ-राणापुर मार्ग से होकर गुजर रहे अवेध ओवर लोड वाहनों को तत्काल बंद कराने के लिए पारा पुलिस चोकी प्रभारी को ज्ञापन सौपा। 
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कटारा ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधि जिपं सदस्य रुपसिंह डामोर, भाजपा नेता छितुसिंह मेडा, सांसद प्रतिनिधि सलेल पठान, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओकारसिंह डामोर, जोगडीया निनामा की मोजुदगी में पंच, सरपंच, नगर के गणमान्य नागरीकों के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन पारा पुलिस चौकी प्रभारी को सोपकर मांग की कि प्रतिदिन नगर से होकर राजगढ-राणापुर रोड से जाने वाले अवेध ओवर लोड वाहनो का तत्काल बंद किया जावे। जिससे की रोड को क्षतिग्रस्त होने से रोका जा सके। बताया गया कि वर्तमान में उक्त रोड का पुनरू निर्माण प्रधानमंत्री सडक के अंर्तगत ठेकेदारो द्वारा दात्याघाटी से पारा तक किया जा रहा है। सडक निर्माण के दोरान ही इस मार्ग से बालु रेत सहित अन्य कई प्रकार के ट्रक, ट्राले, डम्पर आदी वाहन ओवर लोड होकर गुजर रहे हे जिसके कारण निर्माणाधीन रोड प्रतिदिन क्षति ग्रस्त हो रहा हे जिसके चलते ठेकेदार को निर्माण के दोरान बार-बार रोड के क्षतिग्रस्त होने से निर्माण कार्य करने में परेशानी आ रही है और सडक का निर्माण कार्य भी गति नही पकड पा रहा हे। मार्ग की इस परेशानी व सडक निर्माण आ रही दिक्कतो के चलते कटारा ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त ज्ञापन सौपकर अवेध ओवर लोड वाहनो को बंद करने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व में भी एक ज्ञापन कटारा द्वारा पुलिस को दिया जा चुका है। बावजुद इसके अवैघ परिवहन बदस्तुर जारी हे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !