अमित शर्मा ( झाबुआ अभी तक)
झाबुआ = कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार ने बताया कि माही मुख्य बांध का जलस्तर 04 सितम्बर 2025 को प्रातः 07.00 बजे 450.95 मीटर तक पहुँच चुका है एवं बांध में पानी की आवक सतत हो रही जिससे जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है।
मुख्य बांध का लेवल मेंटेन करने के लिये प्रातः 08:30 बजे 2 गेट क्रमशः 1, 0.5 मीटर खोले गये, जिससे 186.60 घनमीटर पानी प्रति सेकंड की दर से माही नदी में प्रस्तावित होगा। अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट बढ़ाने की संभावना हो सकती है। इसलिए माही मुख्य बांध के निचले क्षेत्रों में माही नदी के आस-पास के ग्रामीणजन किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें एवं तटिय क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।