आज झाबुआ श्री संघ का रतलाम, जावरा, खाचरोद, एवं नागदा के लिए प्रस्थान ।। संयम वंदन यात्रा,का द्वितीय चरण साधु-साध्वियों से करेंगे क्षमायाचना

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा झाबुआ अभी तक
झाबुआ =दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. एवं युगप्रभावक पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की दिव्य कृपा तथा वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमद्विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झाबुआ सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के ,70, सदस्यों का एक दल आज प्रातः सवा पांच बजे सयंम वंदन यात्रा के तहत राजवाड़ा चौक से *रतलाम* में विराजित पुण्य सम्राट श्री की सुशिष्या साध्वीजी श्री शाश्वतप्रिया आदि ठाणा *जावरा* में विराजित साध्वीजी श्रीअमृतरसा श्री जी आदि ठाणा, *खाचरोद*  में विराजित साध्वजी श्री सुपार्श्वनिधी श्रीजी आदि ठाणा एवं *नागदा जंक्शन* में विराजित मुनिराज श्री प्रत्यकक्षरत्न विजय जी महाराज साहेब आदि ठाणा के दर्शन वंदना एवं सांवत्सरिक क्षमापना के लिए झाबुआ श्री संघ का प्रस्थान हुआ
उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झाबुआ श्री संघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इस तरह की सयंम वंदन यात्रा का आयोजन किया जाता है इस यात्रा के प्रथम चरण में 30, सितंबर को पचास सदस्यों का एक दल टांडा एवं कुक्षी में विराजित साध्विजी के दर्शन वंदना करने पहुंचा था इस सयंम वंदन यात्रा का त्रितीय चरण तहत दिनांक,12, सितम्बर से 14, सितम्बर को मुंबई, बोरिवली, एवं भारतनगर महाराष्ट्र का रहेगा आज की श्री संघ यात्रा के लाभार्थी श्री कमलेश जी, प्रमोद जी,समकित जी,काव्य जी भंडारी परिवार एवं आयोजक जैन श्वेताम्बर श्री संघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद परिवार के वरिष्ठ श्री मुकेश जी नाकोड़ा,अरविंद जी लोड़ा, देवेन्द्र जी सेठिया, अनिल जी रुनवाल, विजय जी दख,अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव संदीप सकलेचा, उपाध्यक्ष पंकज कोठारी, विजय कटारिया आदि झाबुआ के सफल नेतृत्व में आयोजित की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !