खनिज विभाग द्वारा खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही कर 1,10,14,938/- अर्थदण्ड वसूल किया ।।

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा ( झाबुआ अभी तक)
झाबुआ= कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी  जुवानसिंह भिडे एवं खनिज निरीक्षक संतोष सुर्यवंशी, प्रभारी खनिज निरीक्षक श्रीमती आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में खनिज अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन के 05, अवैध परिवहन के 31 एवं अवैध भण्डारण के 03 प्रकरण दर्ज कर राशि रू. 1,10,14,938/- अर्थदण्ड वसूल किया जाकर खनिज मद में जमा कराया गया। खनिज अमले द्वारा जिले में भ्रमण कर सतत् कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !