परशुराम सेना झाबुआ द्वारा ग्राम तुरनाल में पंचपिंड स्थल के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =श्री परशुराम सेना मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला के  आव्हान पर मगलवार को झाबुआ परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी के नेतृत्व में झाबुआ तहसीलदार सुनील डाबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की देवास जिले के खातेगांव के ग्राम तुरनाल में माँ नर्मदा के तट पर भगवान परशुराम जी ने अपनी माता-पिता का पिंडदान किया था। यह पंचपिंड स्थल प्राचीन काल से सनातन धर्मावलंबियों की आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन द्वारा नर्मदा नदी पर बांध निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण यह पंचपिंड स्थल डूब क्षेत्र में आ रहा है। लगभग 6 माह पूर्व परशुराम सेना द्वारा इस विषय में प्रशासन को अवगत कराया गया था, किंतु अब तक इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है ।अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि पंचपिंड स्थल का उचित संरक्षण किया जाए।  इस स्थल को धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में सुरक्षित किया जाए ।इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे समस्त सनातनियों की आस्था सुरक्षित रह सके और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिल सके। ज्ञापन का वाचन अश्विन शर्मा ने किया । इस दौरान परशुराम सेना के जिला सयोजक अश्विन शर्मा जिला महासचिव अश्विन शर्मा , संरक्षक गणेश उपाध्याय, अखिल त्रिवेदी, पंडित राजेंद्र जोशी, पंडित प्रदीप पंड्या, पंडित राजेश शर्मा, पंडित गौतम त्रिवेदी, पड़ित निखिल त्रिवेदी, पंडित दीप दिवेदी, पंडित जितेंद्र नागर पंडित चेतन शर्मा थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !