राजधानी में शिक्षकों का जगी प्रदर्षन 30 को

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा 
झाबुआ। मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों के अड़ियलर रवैये के विरोध मे मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का  30नवम्बर बुधवार को शॉहजाहानी पार्क भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जावेगा । मध्यप्रदेष षिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक वर्ग की प्रमुख मांगे. समयमान वेतन का लाभ अन्य कर्मचारियो की भाँति शिक्षको को भी दिया जाने, समस्त सहायक शिक्षकों उच्च श्रेणी शिक्षकों की एकमुश्त  पदोन्नति,पदनाम  की मांग पूरा करने छटवें वेतनमान की विसंगतियो को दूर कर सातवें वेतनमान का लाभ केन्द्र के समान जस का तस दिया जाने,समस्त हाईस्कूल प्राचार्यों की हायर सेकेंडरी प्राचार्य पद पर पदोन्नति व समस्त व्याख्याता की हाईस्कूल प्राचार्य पद पर पदोन्नति, प्र.अ.मा.वि.को प्राचार्य हाई स्कूल पद पर पदोंन्नति। को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदेष भर के हजारों षिक्षक आन्दोलन करेगें । कोठारी ने जिले भर से अधिक से अधिक संख्या में समस्त शिक्षक भोपाल चलकर प्रदर्शन को सफल बनानें की अपील की है। मप्र शिक्षक संघ जिला झाबुआ के कालुसिह परमार,रवीन्द्र श्रीवास्तव,मोहन राठौड़, मानाइहन बामनिया, श्रीमती सीता ठाकुर, अनिता शुक्ला, बंशीलाल राठौर, दीपसिह सिघाड़, गुलसिह भूरिया, मंगलसिह पणदा, जयेश शर्मा, अब्दुल हनीफ मंसुरी, आरसी हरसोला, रेणुका कछावा व जिले के समस्त प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक,मावि, के उच्च श्रेणी शि,सहायक शिक्षक मप्र शिक्षक संघ , तहसील एवं विकासखंड के पदाधिकारीगणो ने आन्दोलन को सफल बनाने का आव्हान किया है।
------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !