अमित शर्मा
झाबुआ जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा वही कक्षा 10 वी एवं 12 वी के परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए विशेष प्रयास भी किये जा रहे है। मैथ्स, साइंस एवं इंग्लिश के शिक्षकों की कमी से जुझ रहे झाबुआ जिले में बच्चों को इन विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना के प्रयासों से जिले के 33 स्कूलों में साइंस, मैथ्स एवं इंग्लिश की कम्प्यूटर लेब की स्वीकृति जिले को प्राप्त हुई है। स्कूलों में कम्प्यूटर लेब स्थापित कर स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों को अब इन लेब के माध्यम से साइंस मैथ्स एवं इंग्लिश की शिक्षा दी जाएगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर ने बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए अब जिले के 128 छात्रावास अधीक्षक एवं 124 जनशिक्षकों को भी स्कूलों में पढानें के लिए आदेशित किया गया है। छात्रावास अधीक्षक एवं जनशिंक्षक प्रतिदिन दो-दो पीरियड पढायेगे एवं इसी आधार पर उनकी सीआर लिखी जाएगी।