अमित शर्मा
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की वृहद बैठक 25 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर एक बजे पेटलावद में थांदला रोड़ स्थित प्रेमसागर गार्डन में आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने बताया बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम ठाकुर रहेंगे और अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार करेंगे। उन्होंने बताया इस वृहद बैठक में भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, पार्टी व मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी - कार्यसमिति सदस्य , सभी मण्डल और मोर्चा के समस्त पदाधिकारी , विधानसभा , जिला पंचायत , जनपद पंचायत , नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी निर्वाचित विधायक , पदाधिकारी व सभी जनप्रतिनिधि , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक , जिला थोक भण्डार , सोसायटी के पदाधिकारी , संचालक व सदस्यगण और मंडी से जुड़े निर्वाचित जनप्रतिनिधि , भाजपा समर्थित समस्त सरपंच , ग्राम केंद्र - नगर केंद्र के प्रभारी व संयोजक , सेक्टर प्रभारी , मतदान केंद्र के प्रभारी अपेक्षित है।