अमित शर्मा झाबुआ "अभीतक" डेस्क
झाबुआ ब्यूरो --अनुसूचित जाति कल्याण विभाग आदिवासी क्षेत्रो में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक हाईस्कूल एवं उ.मा.विद्यालय को विज्ञान माड्यूल नवाचार के लिये 10,000/- वार्षिक सहायता राशि कक्षा 11 वी में प्रवेशित आदिवासी विद्यार्थियों को विज्ञान प्रोत्साहन के लिये विज्ञान क्लब अध्ययन यात्राऐं एवं विज्ञान हेतु आवश्यक पुस्तकें उपकरण के लिये रूपये दो हजार प्रोत्साहन सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु कक्षा 12 वी उत्तीर्ण आदिवासी विद्यार्थी को स्नातक विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के आकर्षण के लिये पाठ्यक्रम के प्रवेश पर प्रथम वर्ष रू. 3 हजार विज्ञान स्नातक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी है।