अमित शर्मा "झाबुआ अभी तक" डेस्क
झाबुआ। गुरूपूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित पूरे अंचल में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। दिनभर गुरूभक्त भक्ति में लीन रहे, इस दौरान कई जगह पर मंदिरों की आर्काक सज्जा कर भगवान का मनमोहक श्रृगांर किया गया। जिला मुख्यालय पर डीआरपीलाईन के समीप षिर्डी सांई दरबार में गुरूपूर्णिमा महोत्सव को लेकर भक्तों में अपार उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं का तांता प्रातःकाल आरती से प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चला। सांई मंदिर पर गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर त्रिदिवसीय आयोजन का भी समापन हुआ। साई मंदिर के पुजारी दिनेष गोस्वामी व युवा सांई सेवा समिति के दिलीप कुावाह ने बताया कि प्रातः 5.30 बजे बाका की कांकड आरती एवं अभिशेक में पूरा मंदिर भक्तों की अपार भीड थी। प्रातः 7.30 बजे बाबा की मंगला आरती संपन्न हुई।
युवा साई सेवा समिति द्वारा प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक बाबा के दरबार मे विषाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासियों एवं ग्रामीणजनों ने बाबा के र्दान कर भंडारा प्रसादी का लाभ लिया। सांयकाल 4.30 बजे विााल सांई पालकी साई मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमे ंबेंड बाजों एवं ढोल ताषो के साथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले। जुलुस के आगे अवारोही चल रहे थे, बाबा की पालकी को भक्तगण बारी बारी से कांधा दे रहे थे। नगर भ्रमण में पुश्पर्वाा से बाबा की पालकी का कई जगह भव्य स्वागत किया गया। ााम 8 बजे तक नगर भ्रमण के बाद सांई पालकी मंदिर पर पहुंची जहां पर आरती के बाद आर्काक आतिाबाजी की गई। रात्री 11 बजे बाबा ी ायन आरती के बाद त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव का समापन हुआ।