सहायक शिक्षक को नोटिस जारी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक" डेस्क 
झाबुआ ब्यूरो --जुलाई को अपर कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा प्रा.शा.चारोलीपाडा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में यह पाया गया कि शिक्षक विक्रमसिंह अपने कर्तव्य से अनाधिकाृत रूप में निरीक्षण तिथि को संस्था से अनपुस्थित पाये गये। संस्था में पदस्थ प्रधान पाठक के द्वारा भी अवगत कराया गया कि अपने कर्तव्य से अक्सर अनुपस्थित रहने एवं शैक्षणिक कार्य का संपादन भी नियमानुसार नहीं करने तथा बच्चों के साथ असंयत व्यवहार कर मारपीट करने के कारण प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के 03 दिवस में समक्ष में प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !