कलेक्टर नेहा मीना झाबुआ। (फाइलफोटो)
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ,= कलेक्टर नेहा मीना ने 03 जून एवं 04 जून 2025 के दरमियान रात्रि में तहसील मेघनगर के ग्राम सजेली मालजीसाथ हाईवे स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक पर निर्माणधीन ब्रिज हेतु चार पहिया वाहनों के आने-जाने हेतु बनाये गये डायवर्शन मार्ग पर भीषण वाहन दुर्घटना की जिम्मेदारी निर्धारित करने एवं लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर संपूर्ण घटना का दायित्व निर्धारण हो सके तथा आगे इस प्रकार की घटना घटित ना हो के लिए विस्तृत जॉच हेतु जाँच समिति का गठन किया गया।
*यह होंगे समिति में*
समिति में अध्यक्ष अपर जिला दण्डाधिकारी, जिला झाबुआ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, समिति के सदस्य कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग झाबुआ श्री आरिफ अहमद गौरी, उप पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री कमलेश शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन.एच.ए.आई. रतलाम श्री संदीप पाटीदार, डिप्टी चीफ इंजिनियर रेल्वे रतलाम डिविजन श्री संजय त्यागी एवं इंचार्ज थाना प्रभारी यातायात झाबुआ श्री आर.सी.भास्करे होंगे।
जाँच समिति उक्त दुर्घटना के कारणो तथा लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो. सुझाव सहित विस्तृत जॉच प्रतिवेदन 10 दिवस में प्रस्तुत करेगी।