अमित शर्मा ( झाबुआ अभीतक)
झाबुआ=झाबुआ में जयस टीम ने आज महामानव कार्तिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी समाज के रक्षक, आदिवासी महानायक, 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया।
भगवान बिरसा मुंडा जी का उलगुलान (विद्रोह) हमें याद दिलाता है कि जल, जंगल,जमीन पर पहला हक हमारे आदिवासी भाई-बहनों का है। देश और समाज के लिये उनका बलिदान सदैव हम सबको मार्ग दिखाता रहेगा जयस टीम ने आज बिरसा मुंडा जी को आदर्श मानकर आदिवादियों के हक अधिकार के लिए लड़ना है जल जंगल और जमीन के लिए लड़ते हुए बिरसा मुंडा जी शाहिद हुवे 25 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों को भारत की धरती से खदेड़ा आदिवासियों को उनकी जमीन दिलाने में बिरसा मुंडा ने महान कार्य किया ऐसे महापुरुष को नमन पूरे आदिवासी समाज को बिरसा मुंडा जी के कार्यों को लेकर उनके मार्गदर्शन में काम करने का संकल्प लिया पूरी जयस टीम ने भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया जिसमें उपस्थित विजय डामोर जयस जिलाध्यक्ष झाबुआ, कमजी मेडा, राजू मेडा, कालू मेडा, सूरसिंह भूरिया, अरमान अमलियार, कांतिलाल भूरिया, रामू भूरिया, कमलेश भाबर भूरू डामोर ,हेमराज तहेड, हुमा ताहेड, राकेश भूरिया, मुकेश परमार,धन सिंह भूरिया, राकेश भाबर,अंकुर कटारा,आदि कार्यकर्ता शामिल हुवे और बिलिडोज बिरसा मुंडा तिराहे पर पहुंचे और बिरसा मुंडा जी को नमन किया।उक्त जानकारी जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर ने दी ।