अमित शर्मा (एडिटर) झाबुआ अभीतक
झाबुआ- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में ऑनलाईन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ एवं इंदौर पब्लिक स्कूल ग्राम गडवाड़ा झाबुआ के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन जुड़कर प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर पोस्टर बनवाये गये तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर निबंध लिखा गया। प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया ने छात्र-छात्राओं को वीडियो कांफेंसंग के माध्यम से ऑनलाईन सम्बोधित करते हुये शिक्षक दिवस का महत्व बताया एवं सदैव अपने गुरूओं का सम्मान करने और उनसे हमेशा अच्छी शिक्षा लेने की बात कही। गुरू और शिष्य का संबंध उसी प्रकार का रहता है जिस प्रकार का कुम्हार अपने कच्चे मिट्टी के घडे़ को बनाने में बाहर से चोट मारता है लेकिन अंदर से सहारा देने के लिए हाथ लगाये रहता है। शिक्षक सदैव विद्यार्थी को सभी प्रकार का ज्ञान देता है और अच्छे नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऑनलाईन वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से बच्चों ने अपने-अपने पोस्टर दिखाये। बच्चों को भारतीय संविधान की उदेशिका समझाई गई एवं राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल से शिक्षिका श्रीमती शशिकला एवं शिक्षक प्रदीप मग एवं इंदौर पब्लिक स्कूल से शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा जैन एवं शिक्षिका श्री श्रीमती शुभा गुप्ता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी श्री जयेन्द्र बैरागी, श्री एम.एल. फुलपगारे कार्यक्रम में उपस्थित थे।