अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ - गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा यहां नवीन जिला पंचायत सभा कक्ष में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर रोहित सिंह ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबका तथा पूरे समाज का विकास होना चाहिए। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में हम यह प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा केसीसी प्रदान करें।
श्री सिंह ने कहा कि पशुपालकों, मत्स्य पालकों को केसीसी के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 6 हजार केसीसी बनाए जाने का लक्ष्य है। हम जल्दी ही लक्ष्य पूर्ति कर लेगें। जिले में अब तक 3 हजार 544 आवेदन बैंकों को प्राप्त हो चुके हैं। जिनमें से अब तक 741 हितग्राहियों के केसीसी बनाए जा चुके हैं। मत्स्य पालन के हितग्राहियों के लिए 108 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके विरूद्ध 27 हितग्राहियों के केसीसी दिए जा चुके हैं। किसान समान निधि योजना के तहत जिले में 2 हजार 543 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। पशुपालन के लिए 406 हितग्राहियों को एक करोड एक लाख रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है।बैंक द्वारा किसानों को फलस ऋण खरीब 2020 के लिए 55 हजार किसानों को 198 करोड का अल्पवधि ऋण प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर बैंक से सम्बध सहकारी समितियों के पात्र 30 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि के लाभान्वित एवं पशु पालन तथा मत्स्य पालन के लिए क्रेडिट कार्ड के प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी अवार्ड श्री हरिहर पाण्डे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री हेमेन्द्र रामपुरकर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. विल्सन डावन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री वी.सी.भिडे़, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुशिला डामोर ने किया तथा प्रभारी अवार्ड श्री हरिहर पाण्डे ने आभार व्यक्त किया।