अमित शर्मा (एडिटर) झाबुआ अभीतक
झाबुआ - झाबुआ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता द्वारा आज बुधवार को झाबुआ कोतवाली में अभियुक्त (बन्दी) के अधिकार लिखित बोर्ड का अनावरण किया गया। आपके साथ माननीय श्री राजेश कुमार देवालिया अपर जिला न्यायाधीश एव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गोरव प्रज्ञानन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राजकुमार चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट एव रजिस्ट्रार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता उपस्तिथ थे ।
बोर्ड अनावरण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आम जनता को गिरफ्तारी पर उनके अधिकारों से अवगत कराने के लिये किया गया है ।इसके अंतर्गत पूरे जिले में कुल 29 पुलिस थाने ओर चौकियों में भी लिखित रूप से सामान्य भाषा मे गिरफ्तारी पर अभीयुक्त के क्या विधिक अधिकार है उन्हें लिख कर ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा जिससे की वह दिखाई दे उसे वह पड़ सके और उसके अधिकार जान सके । इसी जागरूकता के लिए आज यह शुभारम्भ किया गया है । इस जागरूकता के सभी होर्डिंग्स तैयार है जो कल तक सब थानों ओर चौकियों पर लगा जाएंगे। श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि ऐसा नही है कि यह अधिकार पहले नही थे यह अधिकार आजादी के समय से ही है बस जनता को जागरूक करने की जरूरत है इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है ।श्री गुप्ता ने कहा कि बोर्ड पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टेलीफोन नम्बर 07392244414 एव टोल फ्री नम्बर 15100 पर भी आप किसी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ,पुलिस कर्मी, ग्रामीण लोग ,मीडियाकर्मी उपस्तिथ थे।
----------------------------------------------------------------------------------------