कलेक्टर खेतों पर पहुचकर कृषकों से रूबरू हुए ।। खरीफ फसलों का लिया जायजा ।।

JHABUA ABHITAK

 


अमित शर्मा (एडिटर) झाबुआ अभीतक

झाबुआ- जिले में लगातार वर्षा के कारण खरीफ फसलों में जलभराव एवं कीट व्याधियों के प्रकोप का जायजा लेने कलेक्टर श्री रोहित सिंह, रविवार को पेटलावद तथा झाबुआ विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुचकर फसलों का जायजा लिया। आपके साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता भी थे। श्री सिंह  सर्व प्रथम विकाखण्ड झाबुआ के ग्राम खेरमाल, धावडीपाड़ा का दौरा कर कृषकों से चर्चा की और अधिक वर्षा के कारण होने वाले संभावित नुकसान से फसलों को बचाने के लिये उचित जल निकास करने की सलाह दी। साथ ही फसलों में कीट व्याधियों के प्रकोप के नियंत्रण के लिये विषेषज्ञों द्वारा अनुशंसित रसायनों का उचित मात्रा में घोल बनाकर उपयोग करने की सलाह दी गई। 

कलेक्टर श्री सिंह इसके बाद विकाखण्ड पेटलावद के ग्राम करड़़ावद पहुचें और  कृषक श्री भरत आंजना के खेत पर लगी सोयाबीन फसल, प्रजनक बीज फसल, बीज उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। इस दौरान खेत में जलभराव की स्थिति पाए जाने पर उचित जल निकास करने की सलाह दी तथा पौधे से पौधे की उचित दूरी बनाये रखने की भी सलाह दी। साथ ही ग्राम टेमरिया में  कृषक श्री दशरथलाल-मोतीलाल आंजना के खेत पर अमरूद फसल के पंक्तियों के बीच रेज बेड पद्धति से लगी सोयाबीन फसल का अवलोकन किया और निर्धारित बीज दर का उपयोग कर, पौधे से पौधे की उचित दूरी रखने तथा अधिक उत्पादन लेने संबंधी कृषकों के बीच सामुहिक चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने कृषक आंजना के खेत के मेड़ पर लिची के पौधे का रोपण किया। 

उन्होंने ग्राम सारंगी पहुचकर कृषक श्री बालाराम पाटीदार के खेत में रेज बेड पद्धति से लगी सोयाबीन, अरहर तथा मुँगफली फसलों का अवलोकन किया। फसल अवलोकन के दौरान फसलें कीट व्याधियों से मुक्त होकर सोयाबीन फसल में अच्छी पोड फॉरमेशन देखी। साथ ही उद्यानिकी फसलों एवं एकीकृत फसल पद्धति, कृषि यंत्रिकरण, जिले में नवीन फसलों की सम्भावना पर किये जा रहे गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद को निर्देश दिये हैं कि 320 हैक्टर में फलोद्यान के लिये हितग्राहियों का चयन करें ताकि किसान उद्यानिकी के क्षेत्र में आगे बढें और अपनी माली हालत में सुधार कर सकें।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस. त्रिवेदी कृषि वैज्ञानिक  डॉ. आई.एस. तोमर, डॉ. जगदीश मौर्य, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.एस. बघेल, सहायक संचालक कृषि श्री एस.एस. रावत, उप परियोजना संचालक (आत्मा) श्री एम.एस. धार्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एल.सी. खपेड़, विषय वस्तु विषेषज्ञ श्री उदा काग एवं जिला उद्यानिकी अधिकारी श्री विजय सिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हेमेन्द्र डामोर इत्यादि उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !