पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा को झाबुआ के सामाजिक महासंघ ने दी विदाई ।। अभिनन्दन पत्र देकर किया सम्मानित ।।

JHABUA ABHITAK

 


अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)

झाबुआ -पिछले दिनों झाबुआ के लगभग 70 सामाजिक संगठनों ने मिलकर सामाजिक महासंघ के नाम पर एक संस्था बनाई आज उस संस्था के बैनर तले झाबुआ के पूर्व जिलाधीश प्रबल सिपाही का भोपाल स्थानन्तर हो जाने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया,,, झाबुआ के सामाजिक संगठन सक्रिय रुप से अपने-अपने क्षेत्रों में काम करते हैं इन्हीं का एक महासंघ पिछले दिनों बनाया गया है दिनांक 31 अगस्त को रात्रि 8,00 बजे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छोटा सा आयोजन किया गया ,,इस अवसर पर आजाद साहित्य परिषद ,,सकल व्यापारी संघ झाबुआ ,रोटरी क्लब मैन,, रोटरी क्लब आजाद, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई,, पतंजलि योग समिति ,गायत्री शक्तिपीठ वसंत कॉलोनी ,,बचपन बचाओ आंदोलन ,,ग्राहक  पंचायत दीदार शाह वली उर्स कमेटी,, क्रिश्चियन सोशल मंच,, क्षत्रिय महासभा महिला इकाई,, पेंशनर एसोसिएशन ,,जय भीम संस्थान ,,हाथी पावा मॉर्निंग क्लब ,,राजवाड़ा मित्र मंडल ,,शिवगंगा,, संस्कार अभिव्यक्ति मंच,, संस्कार भारती ,,सार्वजनिक गणेश मंडल आदि संगठनों ने मिलकर पूर्व कलेक्टर का स्वागत करते हुवे झाबुआ में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर भावभीनी विदाई दी गई ,,, इस अवसर पर पूर्व कलेक्ट प्रबल सिपाहा ने कहां की झाबुआ के सभी लोगों का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिला है झाबुआ को कभी भुलाया नहीं जा सकता,,, इतिहासकार केके त्रिवेदी ने कहा कि झाबुआ पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा जी का कार्यकाल यादगार रहा है कोरोना जैसी महामारी को निपटने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाता रहेगा,,, समाजसेवी यशवंत भंडारी ने कहा कि श्री प्रबल सिपाहा की कार्यशैली काफी गंभीर व सिखाने वाली थी आमजन का उन्होंने भरपूर सहयोग किया इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा जी का पुष्प हार व करतल ध्वनि से स्वागत करते हुवे अभिनंदन पत्र भेंट किया जिसमें उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने वाला योद्धा बताया गया प्रशस्ति पत्र का वाचन रोटरी क्लब आजाद के संजय काठी ने किया व रोटरी क्लब मैन के डिप्टी गवर्नर उमंग सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र कलेक्टर को भेट किया इस अवसर पूर्व प्राचार्य एम एस फुल पगारे जी जिला टेंट लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पवार ,जैनुद्दीन शेख, फादर राकी,हिमांशु शुक्ला, अर्चना राठौर ,भूमिका माहेश्वरी ,नेहा संघवी ,पंडित विजेंद्र व्यास ,अजय रामावत ,पंकज जैन मोगरा कमलेश पटेल ,लाला हरीश शाह ,हिम्मत सिंह राठौर, विनोद जायसवाल, पंडित अजय रामावत ,राम प्रसाद वर्मा ,तिवारी जी ,इत्यादि सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित थे ,,इस दौरान भारत माता की जय,, वंदे मातरम ,जैसे नारों का जयघोष किया गया कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा किया गया आभार रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा ने माना

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !