कलेक्टर ने ग्राम माछलिया में नेशनल हाईवे-47 का लिया जायजा ।। सात दिन में पेचवर्क कराने के दिये निर्देश ।।

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा (एडिटर) झाबुआ अभीतक

झाबुआ- नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शुक्रवार को इंदौर अहमदाबाद (नेशनल हाइवे-47) मार्ग का जायजा लिया। आपके साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता भी थे। श्री सिंह ने माछलिया में नेशनल हाईवे-47 की स्थिति का अवलोकन किया और परियोजना संचालक से परियोजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और सड़क पर पेच वर्क का कार्य 7 दिवस में कराने के निर्देश दिये। साथ ही वर्षा ऋतु के बाद रोड़ की डामर की पूरी परत हटाकर सड़क का मरमत कार्य कराने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्देश दिये हैं कि सड़क का पेच वर्क का कार्य हर हालत में 7 दिवस में पूर्ण कराने और वर्षा ऋतु के बाद सड़क पूरी तरह से ठीक कराने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने कहा की वर्तमान में सड़क की स्थिति बहुत खराब है। जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड रहा है। इसलिये इस कार्य को गम्भीरता से लेकर पूर्ण कराए। ज्ञात हो कि इस रोड के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। श्री सिंह ने कहा की दिये गये समय में कार्य नहीं कराए जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !