अमित शर्मा (एडिटर)
झाबुआ- झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शिकायतकर्ता पंकेश भूरिया की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जिसके परिणामस्वरूप फरियादी के 98811 अठानवे हजार आठ सौ ग्यारह रुपये की सायबर ठगी होने से बच गया। जानकारी अनुसार पंकेश पिता कलसिंह भूरिया निवासी ग्राम मोरझरी द्वारा शिकायत आवेदन दिया कि उसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया, जिसने फरियादी पंकेश के साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 98,811/-रू. का आहरण कर लिया। पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा साइबर सेल झाबुआ को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त तथ्यों के आधार पर संबंधित नोडल अधिकारियों को मेल कर एवं दूरभाष के माध्यम से उक्त फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने एवं राशि को रिफंड करने हेतु बोला गया। जिस पर संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए 98,811/-रू. के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर दिया एवं राशि फरियादी के खाते में वापस कराई गई।
सराहनीय योगदान----------------
उक्त सराहनीय कार्य में सायबर सेल से आर.98 मंगलेश पाटीदार, आर.552 महेश प्रजापति, आर.573 संदीप बघेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सायबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।