कलेक्टर,एसपी की पहल रंग लायी,, सागिया के सिंगार फलिया के मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ -झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद के सागिया मतदान केंद्र क्र. 32 पर  पुलिस और  अर्धसैनिक  बल की   मदद से  सिंगार फलिया के  मतदाताओं द्वारा  निर्भीक और  निष्पक्ष होकर मतदान किया । विदित हो कि  सिंगार फलिया के  मतदाताओं द्वारा  भय के कारण  विगत विधानसभा चुनाव में  एक भी मत  नहीं डाला गया था इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक  झाबुआ  श्री विनीत जैन एव कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा  के  द्वारा सिंगार फलिया का दौरा  किया गया  और  उन्हें  निर्भीक होकर मतदान के लिए  प्रेरित किया गया। जिसका  परिणाम स्वरूप आज  सिंगार फलिया  के  57  मतदाताओं  में से  51  द्वारा  मतदान कर  लोकतंत्र के इस महायज्ञ मे  अपना योगदान  मतदान के द्वारा  दिया ।


सिंगार फलिया के  मतदाताओं द्वारा  प्रशासन और पुलिस का  आभार माना गया  की  उन्होंने  उन्हें  मतदान के लिए प्रेरित किया और  इसके लिए पूर्ण सहयोग किया इस पूरे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विजय डावर, एसडीओपी  झाबुआ  इडला मौर्य, थाना प्रभारी  कोतवाली  नरेंद्र सिंह रघुवंशी, चौकी प्रभारी पारा  रमेश कोली,  के  द्वारा  सक्रिय  रूप से  मतदान के लिए प्रेरित कर  इस कार्य को  संपूर्ण कराया  और  क्षेत्र में  निर्भीक  होकर   निष्पक्ष  मतदान के लिए वातावरण बनाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !