सीईओ जिला पंचायत ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण ,सतत चौकसी के दिये निर्देश

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-सीईओ  जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने गुजरात एवं राजस्थान राज्य की सीमा पर चौकसी हेतू बनाई गई चेक पोस्ट ग्वाली, सातसेरा इत्यादि  का निरीक्षण किया एवं 19 मई के शाम 7:00 बजे तक सतत चौकसी रखने हेतु उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !