नगर पालिका द्वारा शहर को मोल्या मच्छरों से निजात हेतु फागिंग मशीन से करवाया छिड़काव

rakeshpotdda
अमीत शर्मा झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि


झाबुआ। पिछले कई दिनो से शहर में कई ईलाको के साथ ही रोड पर पैदल चलने वालो के साथ ही दो पहिया वाहनो को चलाने वालो को मच्छरो ने परेशान कर रखा था।जिस पर से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार यह कहा था कि जल्द से जल्द ही फोगिंग मशीन के द्वारा इनसे निजात दिलायास जायेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देश पर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल तथा सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में पूरे शहर को मोल्या मच्छरो ंसे निजात दिलवाने हेतु फागिंग मशीन से धुआं करवाया गया। यह धुआं पूरे शहर में करने के बाद इन मच्छरों की तादात कम हुई है। पिछले दिनो की अपेक्षा वर्तमान में मच्छरो की संख्या मंे कमी आयी है। जिससे सडको पर चलना आसान हो गया है।


























एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !