सड़क दुर्घटनाओं का कारण हेलमेट नहीं पहनना और शराब पीकर वाहन चलाना है - सांसद कांतिलाल भूरिया,, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस एवं यातायात विभाग कृत संकल्पित - पुलिस अधीक्षक विनीत जैन,,,, यमराज बनकर हैलमेट पहनकर वाहन चलाने को लेकर नुक्कड नाटक का हुआ प्रस्तुतिकरण,,,, 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ,,,,

rakeshpotdda


झाबुआ अभीतक (अमीत शर्मा)
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि


झाबुआ। जीवन में अपनी स्वयं की सुरक्षा अति आवष्यक है। मनुष्य जीवन हमे बड़ी मुष्किल से मिलता है, इसलिए हमे सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए वहीं शराब पीकर तथा तेज रफतार से वाहन नहीं चलाना चाहिए। पुलिस प्रषासन एवं यातायात पुलिस भी संयुक्त रूप से सड़कों दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करे, इसमें जिले की जनता का भी सहयोग जरूरी है।
उक्त बात 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के 4 फरवरी, सोमवार को दोपहर 11.30 बजे स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित यातायात पार्क में शुभारंभ करते हुए रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज के समय में दुर्घटनाएं विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहीं है। ग्रामीण युवक हेलमेट नहीं पहनकर शराब पीकर तेज रफतार से वाहन चलाते है, इसलिए समय पूर्व काल के गाल में समाहित हो जाते है। सांसद ने बताया कि उनके द्वारा इसी को लेकर जिले में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए पिछले दिनों जिला स्तरीय विभागीय बैठक में पीडब्ल्यूडी एवं हाईवे विभाग के अधिकारियों को भी निर्देषित किया था। साथ ही हाईवे मार्गों पर स्पीड ब्रेकर एवं खतरनाक मोड़ों पर संकेतक लगाए जाने के भी निर्देष दिए गए थे। उन्होंने वर्तमान पुलिस अधीक्षक की प्रसंषा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
वर्ष 2019 में 79 दुर्घटनाओं में 18 की मृत्यु एवं 103 घायल
बाद पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने वर्ष 2018 के साथ वर्ष 2019 में जनवरी से लेकर अब तक के आॅकड़े प्रस्तुत किए कि इस दौरान 79 दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मृत्यु के साथ 103 लोग घायल हुए है। अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनना रहता है, इसलिए उन्होंने जिलेवासियों से आव्हान किया कि सभी दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करे। इसके साथ ही बताया कि पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा मिलकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत यातायात सप्ताह के दौरान एक नाटक तैयार किया गया है, जो पूरे सप्ताह में झाबुआ एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में ोगों को हेलमेट की अनिवार्यता की जानकारी देगा।
ये भी थे विषेष रूप से उपस्थित 
शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराना, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत पुलिस विभाग की ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाष परिहार, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी एष्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी केएम त्रिपाठी, यातायात प्रभारी ज्योति सोलंकी, सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, कोमल मीणा, श्री मुजाल्दा आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रकाष चैहान ने किया एवं आभार यातायात प्रभारी ज्योति सोलंकी ने माना। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, हार्दिक अरोरा, यूनूस लोधी, भाजपा नगर मंडल के अंकुर पाठक, पार्षद जुवानसिंह गुंडिया के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, यातायात पुलिस का अमला, पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
नाटक किया प्रस्तुत 
उक्त आयोजन से पूर्व यातायात पार्क के बाहर यातायात एवं पुलिस द्वारा मिलकर यातायात सप्ताह को लेकर विषेष रूप से तैयार किए नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों द्वारा यमराज, चित्रगुप्त एवं यमदूत बनकर चार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, उनका मेकअप युवा कलाकार अंतिम मालवीय ने किया। दो मोटरसाईकिलों में आमने-सामने की भिड़त होती है। जिसमें एक मोटरसाईकिल चालक हेलमेट पहना होता है तो दूसरा नहीं। मौके पर पुलिस पहुंचती है। हेलमेट पहना चालक की सिर की सुरक्षा होने से मामूली चोटे आती है वहीं बगैर हेलमेट वाले वाहन चालक की मृत्यु हो जाती है। यमराज उसे लेने आते है। इस बीच पुलिस अधिकारी की यमराज से चर्चा होती है कि दूसरे वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, इसलिए उसे सिर पर चोट आने से मौत हो गई, आप उसकी जान बक्ष दीजिए। बार-बार आग्रह करने से यमराज वाहन चालक की जान बक्ष देते है और हिदायत देते है कि अगली बार हेलमेट नहीं पहना तो वह उसे नहीं बक्षेंगे। इस नाटक की अतिथियों ने काफी सराहना की।
पूरे सप्ताह होंगे विभिन्न कार्यक्रम
यातायात प्रभारी ज्योति सोलंकी एवं सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि पूरे यातायात सप्ताह के दौरान यह नाटक वाहन के माध्यम से घूमकर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी देगा, ताकि वाहन चालकों में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागृति आ सके। साथ ही पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !