वेलेन्टाईन-डे को लेकर युवाओं में रहा उत्साह एक दूसरे को दिये तोहफे ओर किया प्रेम का इजहार

rakeshpotdda

अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि


झाबुआ। संत वेलेन्टाईन की याद में मनाया जाने वाला दिवस वेलेन्टाईन-डे 14 फरवरी, गुरूवार को मनाया गया। दिनभर शहर के बाजारों में सजी ग्रिटींग्स-गिफट्स की दुकानों पर भीड़ देखी गई। इसके साथ ही फूलों की दुकानों पर युवा वर्ग गुलाब के फूलों की खरीदी करते देखा गया। इस दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं ने खुले रूप से तो नहीं, लेकिन छुपकर अपने प्रेम का इजहार किया। सोष्यल मीडिया पर भी दिनभर इस दिन का सेलिब्रेषन होता दिखाई दिया।
वेलेन्टाईन-डे पर जब से देष में हिन्दू संगठनों की पाबंदी लगी है, इसके बाद प्रेमी-प्रेमिकाओं द्वारा इसका सेलिब्रेषन खुले तौर पर नहीं करते हुए छुपकर किया जाने लगा है। छुपकर युवक-युवती एक-‘दूसरे से मिलते है और एक-दूसरे को ग्रिटींग्स-गिफट्स या फूल देकर अपने प्रेम का इजहार करते है, चूंकि वर्तमान में सोष्यल मीडिया काफी हावी हो जाने से अब युवा वर्ग द्वारा अपने प्रेम का इजहार व्हाट्स एप, फेसबुक एवं अन्य माध्यमों से या मोबाईल पर वीडियों काॅलिंग कर ही आपस में बातचीत कर ली जाती है। कई प्रेमी अपनी प्रेमिका से स्कूलों और काॅलेजों में ही मिल लेते है और उन्हें इस दिन का सेलिब्रेट करते है। इस वर्ष भी वेलेन्टाईन-डे पर कुछ इस तरह का ही माहौल नजर आया। जहां युवाओं ने खुलकर अपने प्रेम का इजहार करने की बजाय छुपकर प्यार के एतबार करना उचित समझा। 
ग्रिटींग्स-गिफट्स की दुकानों पर भीड़
गुरूवार को दिनभर ग्रिटींग्स और गिफट्स की दुकानों पर भीड़ देखी गई। मुख्य बाजारों में इनकी दुकाने सजी नजर आई, जहां पहुंचकर युवा वर्ग इनकी खरीदी करते देखा गया। प्रसिद्ध ग्रिटींग्स-गिफट्स व्यवसायी पियूष पटेल ने बताया कि पूरे वेलेन्टाईड-वीक के दौरान ही उनकी शाॅप पर खरीददारी का दौर चला। इस बार फेषनेबल और नई वैराईटियां के ग्रिटींग्स-गिफट्स की मांग अधिक बनी रहीं। 
पूरे शहर में 3 हजार से अधिक गुलाब के फूलों का हुआ उठाव
इसी प्रकार स्थानीय श्री गोवर्धननाथ मंदिर के समीप फूल-माला का व्यवसाय करने वाले दीपक माली ने इस दिन अपनी दुकान को ब्लूनस और फूलों से सुंदर रूप से सजाया। दीपक ने बताया कि उन्होंने गुलाब का फूल 30 रू. में एक बेचा। इसके साथ ही रेडिमेड गुलाब के फूल 50 से लेकर 150 रू. तक एवं बड़े बुके 200-500 रू. तक में बिका। उन्होंने बताया कि इस दिन के लिए उन्होंने इंदौर से अलग-अलग रंगों के फूलों की खरीदी की। दिनभर में उन्होंने करीब 500 से अधिक गुलाब के फूल बेचे। श्री माली के अनुसार पूरे शहर में करीब 3 हजार से अधिक गुलाब के फूलों का पूरे दिन में उठाव हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !