कई वर्षो से फरार आरोपी को पकडने में पुलिस को मिली सफलता

rakeshpotdda


अमित शर्मा झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि


झाबुआ। घटना 1998 की जिसमें गा्रम नवापाडा भण्डारिया में 23 सितंम्बर को रात्री में करीब 2 बजे अज्ञात आरोपियों द्वारा चर्च केदरवाजे का ताला तोडकर अंदर जाकर कपउे, रेडियो वं नगदी आदि लूट कर ले गये । साथ ही चर्च में रह रही 4 महिलाओं ननांे के साथ बलात्कार जैसा दुष्कर्म भी किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्रमांक 193/1998 धारा 395,397,376 का मामला दर्ज कर जांच की गई। 
  पुलिस अधिक्षक विनित जैन ने अपने कार्यालय पर मंगलवार को एक प्रेस काॅम्फे्रन्स कर बताया कि 23 सितंबर 1998 से फरारी में चल रहे आरोपी बहादुर पिता नग्गना वसुनिया निवासी ग्राम रूनखेडा के साथ ही 21 अन्य आरोपियों को मुखबीर की सुचना पर सभी को गिरफ्तार किया गया है। श्री जैन ने बताया कि चर्च परिसर का ताला तोडकर नगदी व अन्य चीजो के लूट के साथ ही ईसाई ननो के साथ बलात्कार के मामले में सभी की गिरफ्तारी की गई है। इनमें से कालू पिता लिमजी निनामा को थाना कल्याणपुरा थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की गई है। कुल 26 अरोपियों की संख्या में से एक की मौत हो गई है। उनमे से दो आरोपी 1998 से फरारी में चल रहे थे। जिनमे से मुखबीर की सुचना पर उनमें से कालू पिता लिमजी निनाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल्याणपुरा थाना प्रभारी गीता सोंलंकी द्वारा बताया गया कि आरोपी कालू निनामा कालिदेवी क्षेत्र में ही रहकर खेती करने के साथ ही गुजरात काम भी कर रहा था। जिस पर से मुखबीर की सुचना पर मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त हुई। सभी आरोपियो को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। इस पुरी कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राधेश्याम जाटवा 514, अरक्षक रवि चैहान 163 शामिल थे। पुलिस अधिक्षक विनित जैन के द्वारा थाना प्रभारी के साथ ही दोनो आरक्षको को इस पुरी सफलता की बधाई देते हुये उचित ईनाम से सम्मानित करने की घोषण की है।









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !