अमीत शर्मा झाबुआ अभीतक
राकेश पोतदार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ। नगर में आवारा पशुओ की रोकथाम के लिये नगर पालिका निर्वाचन के समय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार ने अपने चुनावी वचन पत्र में नगरवासियो से वादा किया था कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के लिये वे काम करेंगीं तथा आवारा पशुओ के लिये नगर में कांजी हाउस बनाया जायेगा। किन्तु चुनाव जितने के बाद दो वर्ष की अवधि पुरी होने को है किन्तु आज भी नगर के विभिन्न बाजारो सडकों एवं भीड भाड वाले ईलाको में आवारा पशु स्वच्छन्द रूप से विचरण करते है। गली कुचै में तो आवारा पशु झंुड के झंुड दिखाई देते है तथा सडको पर चलने वाले लोगो एवं दो पहिया वाहनो को काफी परेशानियां होती है। कभी कभार इन पशुओ के कारण लोगो चोट भी लगती है। कई घायल तक हो जाते है। इन आवारा पशुओ पर नियंत्रण के लिये कई बार अखबारी सूर्खिया भी बनी तथा नगर पालिका से लेकर प्रशासन तक शिकायते भी हुई किन्तु आवारा पशुओ को नियत्रित करने के लिये अभी तक नगर पालिका द्वारा प्रभावी कदम नही उठाए गए है। जिससे नगर में हर जगह ये विचरण करते हुए दिखाई देते है। पशु मालिक इन्हे सुबह ही घर से छोड देते है ओर दिन भर ये सडके नापा करते है। उत्कृष्ट उमावि के सामने सज्जन रोड पर रोज दर्जनो की संख्या में आवारा पशु पुरी सडक घेरकर बैठे रहते है। जिससे वाहन चालको व आने जाने वाले लोगो को बच बचाकर निकलना पडता है। यह प्रतिदिन का क्रम बन चुका हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभीतक ऐसे पशु मालिको पर प्रभावी कार्यवाही नही की जाने के कारण ये सडके गोबर गलियो में तब्दिल हो रही है। जिला प्रशासन को भी जनसुनवाई के माध्यम से पूर्व में अनुरोध किया गया था किन्तु नगर पालिका इस दिशा में पुरी तरह अनदेखी कर रही है। लगता है वह किसी बडी दुर्घटना का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही कही उसकी निंद खुल सकती है।
फोटो--सडको पर आवारा पशुओ का जमावडा ।