अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में मप्र में सबसे अधिक मतदान झाबुआ जिले में हुआ है, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सक्सेना को बधाई प्रेषित की गई है, वहीं 5 दिसंबर, बुधवार को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करने वाले कलेक्टर आसिष सक्सेना के सम्मान के साथ ही पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन के प्रयासों से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान होने एवं व्यवस्था में विशेष सहयोगी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार का भी सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों में मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चौहान, पं. द्विजेन्द्र व्यास, शोक शर्मा, जयेन्द्र बैरागी द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कक्ष में आशीष सक्सेना का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही कहा कि आपके प्रयासों से जिले में मतदान के प्रतिशत ने पिछले कई रेकार्ड भी तोड़ दिए है। सबसे अधिक मतदान थांदला और पेटलावद विधानसभा में हुआ है। बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करने के साथ कहा गया कि उनका मतदान के दौरान जिले में पुलिस सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था रहीं है, जिसके कारण किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सका।
मतदान दिवस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ व्यवस्थओं का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था रखने में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े की भी सराहनीय भूमिका रहीं, इस हेतु उन्हें भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कप्तान के साथ अतिरिक्त पुलिस कप्तान प्रका परिहार ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए उनका भी सम्मान आसरा ट्रस्ट की ओर से किया गया।
निःशुल्क वाहन सेवा हेतु ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित-------
कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मतदान दिवस के दिन दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान केंद्र पर सुरक्षित लाने एवं पुनः छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन उपलब्ध करवाने एवं ऐसे मतदाताओं की हर संभव मद्द करने के लिए उक्त दोनो जिला अधिकारियों ने ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर को पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया।