झाबुआ के नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया पदभार ग्रहण
By- Amit Sharma
शुक्रवार, दिसंबर 28, 2018
share
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक) झाबुआ।।नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आज अपना पद भार ग्रहण कर जिले सभी विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की।सभी ने नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का स्वागत अभिनंदन कर बधाई दी।इस अवसर पर जिलापंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी जमाना भिड़े एव शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद थे।