झाबुआ के नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया पदभार ग्रहण

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ।।नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आज अपना पद भार ग्रहण कर जिले सभी विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की।सभी ने नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का स्वागत अभिनंदन कर बधाई दी।इस अवसर पर जिलापंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी जमाना भिड़े एव शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !