मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा/ झाबुआ अभीतक
झाबुआ। विधानसभा चुनाव के तहत 28 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा एक अभिवन पहल करते हुए 25 नवंबर, रविवार को हाट बाजार के दिन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर हस्ताक्षर अभियान संचालित किया । जिसमें 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी व्यक्ति, जिसमें महिला-पुरूषों के साथ युवाओं एवं बुजुर्गों से भी आयोजनस्थल पर लगाए गए भव्य फलेक्स पर हस्ताक्षर करवाएं । साथ ही इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

उक्त जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि यह अभियान रविवार को सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। जिसमें ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने शामिल होकर हाट बाजार में आने वाले शहरी सहित विषेषकर ग्रामीण लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देकर मतदान आवष्यक रूप से करने हेतु प्रेरित किया। श्री नागर ने बताया कि राजवाड़ा पर एक भव्य फलेक्स लगाया गया। इस फलेक्स पर सभी मतदान करने का आवष्यक रूप से संकल्प लेते हुए अपने हस्ताक्षर के माध्यम से स्वीकृति प्रदान करि। फलेक्स में भी मतदान की आवष्यकता को लेकर स्लोगन लिखे होने के साथ ही मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेष सभी को दिया । साथ ही मतदान तिथि एवं समय का भी उल्लेख किया गया
हस्ताक्षर कर मतदान करने की स्वीकृति प्रदान करने की अपील----- 

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुशवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, महिलाओं में श्रीमती लीना नागर, पद्मावती त्रिवेदी, सुषीला भट्ट, सीमा चैहान, पवित्रा भावसार, मंजुला देराश्री, भारती राठौर आदि ने 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों से इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदान की अपनी स्वीकृति प्रदान करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !