शुष्क दिवस होते ही आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 304 लीटर अवैध शराब पकड़ी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-झाबूआ कलेक्टर श्री आसिष सक्सेना ओर जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी की ततपरता से आज सोमवार रात्रि करीब 9:45 के लगभग आबकारी विभाग की कार्यपालिक स्टाफ ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की ।जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री सक्सेना को फोन पर सूचना मिली थी कि कालीदेवी उमरी मार्ग पर शराब उत्तर रही है कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबक़ारी अधिकारी श्री तिवारी ने ततकाल अपनी टीम को सम्भावित स्थल की ओर रवाना किया।टीम के घटनास्थल पर पहुचने पर वहां कुछ लोग खड़े दिखाई दिए व गाड़ी को अपनी ओर आता देख भाग निकले।आबकारी विभाग की टीम को स्थल से देशी विदेशी मदिरा के पाव बिखरे पड़े मीले जिन्हें जप्त किया। जप्त शराब  कुल 108265 रुपए की बताई जा रही है । जिसमे 1412 नग प्लेन,277 नग गोवा ब्रांड मिलाकर कुल 304 लीटर जप्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !