बीएलओ ने सीईओ जिला पंचायत को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा / झाबुआ अभीतक
झाबुआ-विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज बीएलओ द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को भी मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका प्रदान की गई। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि मुझे वोटर स्लिप मिल गई है। 28 नवंबर को मै मतदान करने जाउंगी, आप भी मतदान जरूर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !