अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि।
झाबुआ अभीतक
झाबुआ। अभिभाषक संघ झाबुआ के निर्वाचन के तहत बुधवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला न्यायालय परिसर के सामने अभिभाषक कक्ष में मतदान दोपहर 11 से 3 बजे के बीच हुआ। बाद मतगणना कर परिणामों की घोषणा की गई। मतगणना पष्चात् अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी निर्वाचित हुए वहीं सचिव पद पर दीपक भंडारी काबिज हुए।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतीक मेहता ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न हुई। पहले मतदाता (अभिभाषकों) के नाम रजिस्टर में सूचीबद्ध किए गए। बाद उन्होंने बंद कमरे में जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से मत पेटी में अपना मत डाला। अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 2, सचिव के 1, सह-सचिव के 2 एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए खड़े 2 उम्मीद्वारों के लिए मतदान हुआ। यह प्रक्रिया षांतिपूर्ण तरीके से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष कानूनगो, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतीक मेहता एवं सौरभ सोनी ने सपंन्न करवाई। दोपहर 3 बजे तक कुल 143 में से 132 मतदाता (अभिभाषकों) ने मतदान कर अपने पसंदीदा प्रत्याषी का चयन किया।
ये हुए विजयी
बाद षाम 4 से 6 के मध्य हुई मतगणना के आधार पर परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीद्वारों रमेष डोषी और ब्रदीलाल सोनी में मुकाबला था। जिसमें रमेष डोषी को 62 एवं ब्रदीलाल सोनी को 70 मत प्राप्त होने से, 8 मतों से बंद्रीलाल सोनी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए खड़े दो उम्मीद्वारों में मुकुल सक्सेना एवं दीपक भंडारी मंे दीपक भंडारी करीब 24 वोटों के अंतराल से विजयी घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजय संघवी एवं मोहनलाल गामड़ ने अधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की। सह-सचिव पद पर अखिलेष संघवी एवं जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने अधिक मतों से विजय प्राप्त की। कोषाध्यक्ष मुकेष बैरागी ने अपने प्रतिद्वंदी दीपेन्द्र जैन से करीब 15 मत अधिक प्राप्त कर कोषाध्यक्ष का पद हासिल किया। जीत के बाद विजयी अभिभाषकों ने खुषियां मनाई एवं एक-दूसरे को बधाई देने का भी क्रम चला।