बाल पथ संचलन में सैकडो बच्चे हुये शामिल नगर में जगह जगह किया गया स्वागत

rakeshpotdda

अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बाल ईकाइ को राष्ट्रीयता एवं संस्कार बाल्यकाल से ही प्रस्फुटित हो तथा देश के प्रति बच्चो में राष्ट्रीयता की भावना का विकास हो तथा भविष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की रिति निति के अनुसार बच्चे भारत के भाग्य विधाता बने। इसी उद्देश्य को रखते हुये नगर में रविवार को स्थानिय मोगली गार्डन से बाल पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आरएसएस की गणवेश में सैकडो की संख्या में बच्चो ने भाग लिया। मोगली गार्डन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश गेहलोद, सुभाष गिदवानी नगर संघ चालक, तथा आकाश चैहान मुख्य वक्ता जिला सहकार्यवाह पेटलावद उपस्थित रहे।

     इस अवसर पर ध्वज वंदन कार्यक्रम के बाद आकाश चैहान अपनी बौद्धिकी में बच्चो को सुसंस्कारित होने का संदेश देते हुये देश में राष्ट्रीयता के बारे में विस्तार से संबोधित किया। उन्होने बच्चो को आरएसएस के सेवा प्रकल्पो के साथ ही देश भक्ति का संदेश भी दिया। मोगली गार्डन से बाल पथ संचलन राधाकृष्ण मार्ग, जैन मंदिर होते हुये सरदार भगतसिंह मार्ग, होटल हंसा, सिद्धेश्वर मंदिर, थांदला गेट, चंद्रशेखर मैन मार्केट, आजाद चैक होते हुये मोगली गार्डन पर समापन हुआ। नगर में जगह जगह बाल पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर नगरवासियो ने आत्मीय स्वागत भी किया। इस बाल संचलन में 200 से अधिक बच्चो ने सहभागिता की।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !