‘सूर श्री’ के सेमीफायनल राउंड में चयन के लिए प्रतिभागियों ने दिखाया अपनी गायकी का हुनर रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा ‘सूर श्री’ का क्वार्टर फायनल मुकाबला रखा गया 5 प्रतिभागियों का हुआ चयन, सभी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि। 

झाबुआ अभीतक


झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा ‘सूर श्री’ सीजन-4 के तहत अब तक तहसील एवं जिला स्तर पर गायन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद 26 अक्टूबर, षुक्रवार को क्वार्टर फायनल मुकाबला इंदौर पब्लिक स्कूल में रखा गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, गायन स्पर्धा में 5 छात्र-छात्राओं का चयन सेमीफायनल राउंड के लिए हुआ। उक्त 5 चयनित विद्यार्थी आगामी दिनों में मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित सेमीफायनल स्पर्धा में भाग लेकर अपनी गायकी का हुनर भोपाल में दिखाएंगे।
आईपीएस में आयोजित क्वार्टर फायनल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब मेघनगर से पधारे भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमाशु त्रिवेदी, इन्हरव्हील क्लब की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका उपस्थित थी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। अतिथियों का स्वागत आईपीएस की ओर से प्राचार्य श्रीमती दिप्ती सरन एवं व्यवस्थापक विकास सक्सेना ने किया। बाद काॅंपटिषन प्रारंभ हुआ।
भोपाल में सेमीफायनल स्पर्धा में लेंगे हिस्सा 
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन रो. श्री भंडारी ने कहा कि आपको आज खुलकर अपनी गायकी का हुनर दिखाना है। इसके आधार पर जजेस आपका चयन सेमीफायनल प्रतियोगिता के लिए करेंगे। आप बेझिझक अपनी प्रस्तुति दे। यहां जो परफार्मेंस देंगे, उसके बाद आप सीधे भोपाल में आयोजित स्पर्धा में हिस्सा लेकर वहां आपको झाबुआ जिले के नाम रोषन करना है। इसके बाद फायनल राउंड भी आगामी दिनों में होगा। रोटरी मंडल के पब्लिक इमेज चेयरमेन एवं झाबुआ में आयोजित स्पर्धा के संयोजक उमंग सक्सेना ने ‘सूर श्री’ सीजन-4 के बारे में बताया कि यह आॅल इंडिया लेवल का कांप्टिीषिन रोटरी मंडल 3040 से जुड़े असिमजी जिंदल के मार्गदर्षन में किया जा रहा है। 28 अक्टूबर को सेमीफायनल मुकाबला है एवं इसके बाद अंतिम राउंड की तिथि भी तय की जाएगी।
10 दिनों तक प्रषिक्षण दिया जाएगा
श्री सक्सेना ने आगे बताया कि क्वार्टर फायनल में पूरे भारतभर से चयनित प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। इनमें चयनित होने वाले सभी प्रतियोगियों को फायनल राउंड से पूर्व 10 दिनों का सिगिंग प्रषिक्षण भी भोपाल में दिया जाएगा। प्रषिक्षण इंडियन आईडल एवं कई राष्ट्रीय पर होने वाले सिगिंग काम्पिटिषिन के ख्याति प्राप्त प्रषिक्षक देंगे। इस दौरान प्रतियोगियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था रोटरी क्लब की ओर से रहेगी। फायनल राउंड का प्रथम पुरस्कार 1 लाख 51 हजार रू., द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रू. एवं तृतीय पुरस्कार 21 हजार रू. प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता मंे हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को आयोजन में विषेष सहयोग प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा उपहार भेंट किए जाएंगे।
प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने क्वार्टर फायनल में हिस्सा ले रहे सभी प्रतियोगियों का उत्सावर्धन करते हुए फायनल भी विजयी होने हेतु अग्रिम षंुभकमनाएं प्रेषित की एवं उनका हौंसला अफजाई किया। रोटरी क्लब मेघनगर से आए भरत मिस्त्री ने सभी प्रतियोगिताओं को काॅिॅपटिषन में पूरी एनर्जी के साथ हिस्सा लेकर अपनी गायकी का हुनर दिखाने हेतु प्रेरित किया। बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।
3 राउंड में हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न हुई। स्पर्धा के निर्णायक बबलू संगीत एवं कला संस्था की डायरेक्टर एवं संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी, इन्हरव्हील क्लब चेयरमेन एवं महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर और जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव तथा बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन से षरत षास्त्री थे। गायन स्पर्धा में जिले के अलग-अलग विद्यालयों में प्रोगेसिव एकेडमी पेटलावद से कक्षा 12वीं की छात्रा कु चहेती बरबेटा, जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ से कक्षा 12वीं की छात्रा कु. दक्षिका मोहनिया, कन्या विद्यालय झाबुआ की कक्षा 11वीं की छात्रा कु. वैष्णवी बारोट, सफलता विद्या मंदिर पेटलावद के कक्षा 12वीं के छात्र रजत पालरेचा, बबलू संगीत एवं कला संस्थान झाबुआ से कक्षा 12वीं की छात्रा कु. निहाली चैहान,  अंषुमन राठौर    एवं आईपीएस स्कूल झाबुआ के कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग कोदे ने हिस्सा लेकर अपनी गायकी का हुनर दिखाया।
इनका हुआ चयन 
सभी प्रतियोगियोें द्वारा अपनी गायकी के प्रदर्षन के बाद इस प्रतियोगिता में प्रथम कु. निहाली चैहान, द्वितीय कु. चहेती बरबेटा, तृतीय अंषुमन राठौर कैथोलिक मिषन स्कूल झाबुआ, चतुर्थ कु. दक्षिका मोहनिया एवं पांचवे स्थान पर अनुराग कोदे का चयन सेमीफायनल गायन प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्पर्धा दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक चली। स्पर्धा के दौरान संगीत की प्रस्तुति में सहयोग साज रंग झाबुआ के कलाकार मुकेष बुंदेला एवं लोक रंग के युवा रंगकर्मी आषीष पांडे द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया, युवा रोटेरियन मनोज अरोड़ा रोटरी क्लब के कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब से कल्पना सकलेचा, वर्षा छाजेड़ सहित प्रतियोगियो के अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में आईपीएस स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में सभी प्रतिभागियों को रोटरी क्लब की ओर से प्रमाण-पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !