युवा एवं महिला सषक्तिकरण के सन्देष को लेकर चेन्नई की राजलक्ष्मी ने साढे सात टन वजनी ट्रक को खिंचने का प्रदर्षन किया आत्मबल से अवसाद समाप्त होकर प्रसन्नता में बदल जाते है- राजलक्ष्मी मंदा

rakeshpotdda

अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक


झाबुआ । युवा एवं महिला सशक्तिकरण के संकल्प को लेकर चैन्नई तामीलनाडू की सुश्री राजलक्ष्मी मंदा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के संदेश से प्रभावित होकर  मध्यप्रदेश में  12 दिन के प्रवास के दौरान 32 स्थानों पर महिला एवं युवा सशक्तिकरण का सन्देश देने, महिलाओं को  सशक्त बनने का सन्देश देने के लिये झाबुआ पहूंची ।  और राजवाडा चैक पर उनके द्वारा 7.5 टन के ट्रक को खिंचने का प्रदर्शन करके सभी को आश्चर्यचकीत कर दिया । सुश्री राजलक्ष्मी नंदा चैन्नई निवासी होकर अपनी 20 सदस्यीय टीम के साथ मध्यप्रदेश में 25 अक्तुबर से  युवा एवं महिला सशक्तिकरण के सन्देश के साथ ही ’ कहो दिल से मोदी फिर से’ के सन्देश को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ व्यावरा, उज्जैन, रतलाम में अपना प्रदर्शन एवं सन्देश प्रवाहित करते हुए रविवार को झाबुआ पहूंची जहां जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महामंत्री प्रवीण सुराणा, भूपेश सिंगाड,जुनेद खान,अजय पोरवार, निर्मला अजनार, अंकुरपाठक, महेन्द्र तिवारी, नाना राठौर, राजेन्द्र सोनी, आदि ने पुष्पमालाओं से स्रुश्री मंदा एवं मेनेजर  मदन कुमार का स्वागत किया । सुश्री राजलक्ष्मी मंदा  हिन्दी साहित्य में एम.ए. अर्हताधारी होकर इन्हे हिन्दी के अलावा तमील, तेलगु, कन्नड, संस्कृत, अंग्रेजी में धरा प्रवाह बोलने एवं लिखने मे माहरत हांसील है। लिगल रेस कांउसील नामक संस्था जिसकी भारत के 12 राज्यों में संस्थाये संचालित होरही है की जनरल सेक्रटरी है। उन्हो ने बताया कि पिछले 10 बरसों से देश के कई महाविद्यालयों में वे छात्राओ ं को स्वसुरक्षा को लेकर कार्यक्रम दे चुकी है।  इसके पूर्व तामीलनाडू से दिल्ली तक 4026 किलोमीटर की जनजागरूकता रैली भी निकाल चुकी है  तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इनसे भेंट करके इनके महिला सशक्तिकरण के कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा भी की गई है । सुश्री मंदा के अनुसार चैन्नई के वुमन कालेज से 10 वर्ष पूर्व उन्होने अवसाद से ग्रसित छात्र-छात्राओं के बीच सशक्तिकरण का सन्देश दिया था तथा बताया था कि आत्मबल के आधार पर  निशारा को भी खुशियों मे बदला जासकता है और इसके लिये उन्होने रस्सी से ट्रक खिंचने, शरीर पर भारी भरकम मत्थम की शीला रख कर तोडने आदि जैसे प्रदर्शन करके छात्राओं को  सशक्त बनाने के लिये प्रेरणा दी है  ।
राजवाडा चैक पर सुश्री राजलक्ष्मी ने 100 मीटर तक भारी भरकम 7.5 टन वजनी ट्रक को खिंचने का प्रदर्शन करकेवाहवाही बटोरी । झाबुआ से  वे आलीराजपुर के लिये प्रस्थित हुई वहां से वे धार के लिये प्रस्थान करेगी ।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !