द्वितीय विशाल निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी सिविल मेघनगर रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति के सँयुक्त तत्वधान में 5 नंवबर से’ ’करोड़ों रुपए की लागत में होने वाले प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन किए जाएंगे बिल्कुल निशुल्क’ ’जर्मनी के एक दर्जन डॉक्टर देंगे सेवाएं प्रगति संस्था में प्रेस वार्ता की गई’

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक

राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि

झाबुआ अभीतक

 झाबुआ  जिले के मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में फिर 15 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का श्री गणेश 5 नवंबर से जीवन ज्योति हॉस्पिटलए रोटरी क्लब अपनाए  कैथोलिक डायसिस झाबुआए व जिला प्रशासन के सहयोग से जर्मनी के डॉक्टर लगातार 15 दिनों तक निशुल्क सेवाएं देंगे ! जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर  फादर थॉमस ने बताया के पिछली बार सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया था ! उस शिविर को शिखर तक पहुंचाने में पत्रकारो की अहम भूमिका रही थी बड़ी दूर दूर से लोग आए थे और शिविर का लाभ लिया था इसलिए पत्रकारों को धन्यवाद शुक्रिया आगे बताया गया के जर्मनी के 12 डॉक्टर्स व 3 असिस्टेंट के साथ हमारे यहा के डॉक्टरों से लेकर कर्मचारी तक इस शिविर में सेवाएं देंगे !

         इस शिविर में हर तरह की जांच निशुल्क होगी ! शिविर के चलते मरीजों के साथ मनाया जाएगा दीपावली पर्व ! रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत ने बताया कि लगातार 6 माह तक मशक्कत करने के बाद  प्लास्टिक सर्जरी शिविर को करने के लिए हरी झंडी मिली है जर्मनी से डॉक्टरों की टीम 4 नवंबर को आ जाएगी 5 नवंबर को औपचारिक शिविर का शुभारंभ होगा 9 तारीख से लेगा शिविर मूल रूप 14 का होगा समापन !   बिशप स्वामी बशील भूरियाए ने बताया की मुझे खंडवा प्लास्टिक सर्जरी शिविर में बुलाया गया था और मैं वहां पहुंचा तो जर्मनी की टीम शिविर में सेवाएं दे रही थी  तब मेरे मन में खयाल आया कि क्यों ना हम भी हमारे यहां इस शिविर का आयोजन कर पीड़ित मानव की अधिक से अधिक सेवा करें मानवी भावना से इस प्लास्टिक शिविर का अधिक से अधिक गरीब लोगों को फायदा होगा यहां कोई जाति बंधन का भेद भाव नहीं है  सिर्फ मानव सेवा ही हमारा उद्देश्य है ! रोटरी क्लब अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री ने बताएं कि पिछली बार जो मरीज इस शिविर से वंचित रह गए हैं उन्हें प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी रजिस्ट्रेशन का कार्य  चालू है अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ गरीब तबके के लोगों को मिले ऐसा हमारा प्रयास रहेगा ! डॉ किशोर पडवालए ने  पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बताया कि पिछली बार जो प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन हुआ था उस शिविर का मैं साक्षी हूं गजब की मेहनत है जर्मनी के डॉक्टरों की लगातार बिना रुके घंटों ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करने के दौरान भूखे प्यासे अपने कार्य को अंजाम देते हैं भोजन तक नही करते ऑपरेशन थिएटर मे ही चाय काफी बिस्किट लेकर लगातार कार्य करते रहते हैं ! उनके द्वारा की जाने वाली मानव सेवा को में सलाम करता हूं ! साथ ही उनके जो ऑपरेशन के हो जा रहे हैं  वह भी गजब के हैं ! फादर सिल्वेस्टर ने बताया कि सात दिवसीय शिविर  का आयोजन हुआ था तब हमारे स्टाफ के समस्त पदाधिकारियों कर्मचारियों ने भी काफी सेवाएं दी थी आप और हम लोगों की मेहनत और लगन से शिविर सफल होते हैं गरीब पीड़ित मरीजों को इन शिविरों का लाभ मिलता है  प्लास्टिक सर्जरी शिविर निशुल्क है इसका अधिक से अधिक लाभ गरीबों को मिले ऐसी हमारी भावनाए है ! प्रेस वार्ता में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अधिकांश साथी उपस्थित थे ! 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !