षरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकी जयंती के अवसर पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का हुआ अयोजन

rakeshpotdda


अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि।

झाबुआ अभीतक। 

झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् एवं आजाद साहित्य कला मंच के बैनरतले शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर में संस्था प्रधान सुरेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन मं विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. रामशंकर चंचल के मुख्य अतिथ्य डाॅ वाहिद फराज की अध्यक्षता एवं एजाज़ नाजी धारवी के विशेष आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों , उपस्थित साहित्यकारों , कवियों व श्रोताओ ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर पुष्प दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद् एवं आजाद साहित्य कला मंच के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान तरंग थे। सर्व प्रथम कार्यक्रम में साहित्यकारों ने शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् काव्य गोष्ठी का अयोजन हुआ। कुलदीपसिंह पंवार ने बेटियाॅ , गोवर्धन लाील शाह ने चाॅद , एजाज नाजी धारवी ने गजल , डाॅ रामशंकर चंचल ने नई कविता, डाॅ. वाहिद फराज ने माॅ जैसी न सूरत मिलेगी तुम्हे, भेरूसिंह चैहान तरंग ने सजा हुआ दरबार माॅ का आओ रे खुशियाॅ का त्यौहार आज मनाओ रे गीत की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरिया ने किया। एवं आभार तुषार राठौर ने अपनी रचना सुनाकर व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !