राजवाडा चैक पर थिरक रहे गुजरात कलाकारो के साथ स्थानिय कलाकारो के पैर देर रात तक गुजराती गीतो की लहरियों में बधा गरबो को समा

rakeshpotdda




अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक

राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि।

झाबुआ अभीतक

झाबुआ। माता रानी के नवरात्री पर्व नगर में राजवाड़ा एवं राजगढ़ नाका पर गरबो की गुजरती रंगत पुरे नगर को अपनी ओर खीच रही है। शारदेय नवरात्री के चैथे दिन शनिवार रात राजवाड़ा चैक पर रात्री 9 बजे से ही आकर्षक सजे पांडाल पर गुजरात के 51 सदस्यीय कलाकारों एवं नगर के मातृ शक्ति एवं युवक युवतियों द्वारा गरबो को आनंद लिया जा रहा है। गुजराती परिधानों में कलाकारो ने गरबा पांडाल में इन्दौर की आर्केस्ट्रा पार्टी की संगीतमय स्वर लहरियों एवं गरबो के गायन पर सैकडों पांव थिरकने लगे। राजा गोपालसिंह की छतरी पर बनाये गये पांडाल पर एक से बढकर एक गरबों की प्रस्तुती ने नगरवासियों का मन मोह लिया। वही समिति के संरक्षक बृजेन्द्र शर्मा चुन्नू , ओपी राय, देवेन्द्र चैहान, नीरजसिंह चैहान, पंकज मोगरा सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्यजनों ने उपस्थित रहकर गरबा पार्टी का उत्साहवर्धन किया।
राजवाडा चैक पर गुजराती कलाकारो के साथ ही स्थानिय कलाकारो में आशीष पांडे द्वारा सिखाये गये गरबो के नृत्य को भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें गुजराती वेशभुषा में कलाकारो ने गीतो पर अपनी अलग अलग प्रस्तुतियां दी। वही युवक युवतियों एवं महिलाओ के द्वारा भी गरबो में अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !